फर्जी कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए हड़प कर जाने की हुई शिकायत
विधायक के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे किसान
शिरीष श्रीवास्तवलखीमपुर-खीरी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक पूनम के कार्यालय पर कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू के साथ दर्जनों किसानों ने फर्जी कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए हड़पे जाने की शिकायत की। ग्राम व पोस्ट कलुआ मोती थाना मैगलगंज में अर्जुन लाल पुत्र जन गुलाल द्वारा गांव के आस-पास के गांव वालों के साथ अपने लड़के रवि प्रकाश, शशि प्रकाश और पत्नी नीलम देवी व भाई परशुराम पुत्र जंगू लाल के साथ मिलकर जालसाजी, फर्जी एफडी व आरडी बनाकर करोड़ों रुपए प्राइवेट बैंक जीसीए फोना मार्केटिंग, ग्रामीण विकास सेवा, मल्टीपरपज कोअपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड आदि के नामपर करोड़ों रुपए फर्जी तरीके से जमा करवा दिए। उनको यह भी फर्जी प्रलोभन दिया कि कम समय में उनकी रकम दोगुना हो जाएगी। अपनी जिम्मेदारी पर लोगों को बहला-फुसलाकर रुपया जमा करवाकर हड़प लिया है। गांव वालों के वक्त पैसे में अर्जुन लाल ने अपने व उपरोक्त सभी लोगों के नाम से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की। जमीन, ट्रैक्टर-ट्राली, तीन मोटर साइकिल, एक कार, लखीमपुर में प्लाट, शाहजहांपुर में आवासीय मकान और पकरिया में मौरंग, सीमेंट की बड़ी दुकान तथा गांव में बड़ा सा मकान बनवा लिया है। पिछले 8-10 वर्षों में यह सारी संपत्ति उपरोक्त लोगों ने लोगों से धोखाधड़ी करके अर्जित कर ली है।
गांव वालों द्वारा अपना पैसा मांगने पर हीला-हवाली करते रहे। आप लोगों का पैसा देने से मना कर दिया। हम लोगों से मिलना बंद कर दिया है। कस्ता क्षेत्र के विधायक सौरभ सिंह सोनू के साथ दर्जनों लोगों ने यह शिकायत पुलिस अधीक्षक पूनम से की और उचित कार्रवाई करने की मांग भी की। इस मौके पर गंगा देवी, रतिया राठौर, अंजली देवी, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, सुरेंद्र कुमार, विनीता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।विधायक के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे किसान
लखीमपुर-खीरी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक पूनम के कार्यालय पर कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू के साथ दर्जनों किसानों ने फर्जी कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए हड़पे जाने की शिकायत की। ग्राम व पोस्ट कलुआ मोती थाना मैगलगंज में अर्जुन लाल पुत्र जन गुलाल द्वारा गांव के आस-पास के गांव वालों के साथ अपने लड़के रवि प्रकाश, शशि प्रकाश और पत्नी नीलम देवी व भाई परशुराम पुत्र जंगू लाल के साथ मिलकर जालसाजी, फर्जी एफडी व आरडी बनाकर करोड़ों रुपए प्राइवेट बैंक जीसीए फोना मार्केटिंग, ग्रामीण विकास सेवा, मल्टीपरपज कोअपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड आदि के नामपर करोड़ों रुपए फर्जी तरीके से जमा करवा दिए। उनको यह भी फर्जी प्रलोभन दिया कि कम समय में उनकी रकम दोगुना हो जाएगी। अपनी जिम्मेदारी पर लोगों को बहला-फुसलाकर रुपया जमा करवाकर हड़प लिया है। गांव वालों के वक्त पैसे में अर्जुन लाल ने अपने व उपरोक्त सभी लोगों के नाम से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की। जमीन, ट्रैक्टर-ट्राली, तीन मोटर साइकिल, एक कार, लखीमपुर में प्लाट, शाहजहांपुर में आवासीय मकान और पकरिया में मौरंग, सीमेंट की बड़ी दुकान तथा गांव में बड़ा सा मकान बनवा लिया है। पिछले 8-10 वर्षों में यह सारी संपत्ति उपरोक्त लोगों ने लोगों से धोखाधड़ी करके अर्जित कर ली है।
गांव वालों द्वारा अपना पैसा मांगने पर हीला-हवाली करते रहे। आप लोगों का पैसा देने से मना कर दिया। हम लोगों से मिलना बंद कर दिया है। कस्ता क्षेत्र के विधायक सौरभ सिंह सोनू के साथ दर्जनों लोगों ने यह शिकायत पुलिस अधीक्षक पूनम से की और उचित कार्रवाई करने की मांग भी की। इस मौके पर गंगा देवी, रतिया राठौर, अंजली देवी, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, सुरेंद्र कुमार, विनीता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें