खाकी को लेकर बदलें अपनी सोंच, इसे पढ़े जरूर

खाकी को लेकर बदलें अपनी सोंच, इसे पढ़े जरूर


यूपी डेस्क
देव श्रीवास्तव
हरदोई। समाज सेवा को लेकर हर क्षेत्र में आज युवा बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं। प्राइवेट नौकरी हो या सरकारी नौकरी दोनों में ही युवाओं का जोश देखने को मिल रहा है। एक युवा महिला पुलिसकर्मी ने भी कुछ ऐसा किया जिससे आज वह सुर्खियों में है, सिर्फ पुलिस अधिकारियों ने ही नहीं बल्कि आम जनमानस में भी उसकी जमकर तारीफ हो रही है।
दरअसल पूरा मामला जनपद हरदोई के हरपालपुर थाने का है। यहां एक महिला गंगा देवी पत्नी राम भजन निवासी बावनचुंगी शहर कोतवाली अपनी समस्या लेकर आई। इस भरे जाड़े में इस गरीब महिला के पैरों में टूटी चप्पल तक नहीं थी। नंगे पैर थाने में आई इस महिला को देखकर शायद ही कोई भी यह अंदाजा लगा सकता था कि यह बेहद गरीब है। जिसे वहां तैनात महिला आरक्षी अंजली शर्मा ने देख लिया।

इस युवा महिला आरक्षी ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत ही इस वृद्ध महिला के लिए नए जूते मंगवाए और अपने सामने पहनाए। देखा जाए तो यह कोई बहुत बड़ा काम नहीं है परंतु अगर उस गरीब महिला की ओर देखते हुए हम इस पर विचार करें तो इस महिला आरक्षी के कार्य की सराहना तो बनती है। यह बात जब थाने के अन्य सिपाहियों सहित उच्चाधिकारियों और बाद में जनमानस तक पहुंची अंजली की जमकर सराहना हुई। मीडिया में भी अंजलि के इस कार्य को सराहा गया। जिसके बाद हरदोई पुलिस के अधिकृत ट्विटर हैंडल से अंजलि के इस कार्य की सराहना करते हुए एक पोस्ट डाली गई, जिसे यूपी पुलिस और एडीजी जोन लखनऊ को टैग भी किया गया।

हमारे चैनल को फॉलो करें और ऐसे ही रोमांचक और ज्ञानवर्धक खबरें पढ़ते रहे।

टिप्पणियाँ