तालाब में उतराता दिखा अधेड़ का शव

तालाब में उतराता दिखा अधेड़ का शव


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। एक अधेड़ का शव सोमवार गांव रामनकला स्थित तालाब में उतराता हुआ दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मैगलगंज थाना क्षेत्र की चौकी फत्तेपुर के तालाब में एक अधेड़ का शव उतराता हुआ ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला सब की पहचान जयप्रकाश 50 निवासी गांव ओलरापुर के रूप में हुई। पंचनामा भर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फतेहपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि अधेड़ नशे की हालत में होने के चलते शायद तालाब में गिर गया था। ठंड अधिक होने का कारण उसकी मौत हो गई होगी।

टिप्पणियाँ