सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव मगरेना निवासी पिता-पुत्र की सोमवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों ही पड़ोसी जिला हरदोई से अपने कोल्हू के लिए पाती लेकर वापस आ रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव मगरेना निवासी शकील (45) पुत्र कादिर उनका पुत्र सबील (25) अपने कोलू के लिए पार्टी लेने पड़ोसी जिला हरदोई के ग्राम जमूरा गए थे। जहां से वह सोमवार की शाम लगभग 6 बजे वापस अपने गांव आ रहे थे, तभी थाना क्षेत्र के ग्राम सहदेवा के निकट तेज रफ्तार आ रही एक पिकअप ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें