व्यापारी से बदमाशों ने लूटी कार, कार में थे एक लाख तीस हजार रुपए
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देवकली रोड पर बुधवार की देर शाम एक व्यापारी से चार बदमाशों ने न सिर्फ उसकी कार लूट ली, वहीं कार में रखे एक लाख करीब एक लाख 30 हजार रुपए भी लेकर भाग निकले। लूट का शिकार हुआ व्यापारी जब कोतवाली पहुंचा तो पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
गोला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुम्हारन टोला निवासी व्यापारी सुनील कुमार की सीतापुर जिले के हरगांव में जूते चप्पल की दुकान है बुधवार की शाम सुनील अपने वकील से मिलने सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी एडवोकेट विनोद मिश्रा से घर जा रहे थे, इसी दौरान देवकली रोड पर उन्हें एक व्यक्ति ने रुकने का इशारा किया। जिस पर उन्होंने अपनी कार रोक दी तभी अचानक वहां पर तीन अन्य बदमाश आ गए और सुनील को कार से धक्का देकर उतार दिया। सुनील ईओन कार पर सवार थे बदमाश कार लेकर वहां से भाग निकले। घटना का शिकार हुए सुनील कुमार अपनी फरियाद लेकर सदर कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने तहरीर में बताया है कि चार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उनकी कार में करीब एक लाख 30 हजार रुपया रखा था। मामले में एसआई शिव प्रकाश पांडे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं लेकिन व्यापारी सुनील के पास कोई भी कार नहीं दिखाई दे रही है। जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें