खेत में काम कर रहे है किसान को बाघ ने बनाया निवाला

खेत में काम कर रहे है किसान को बाघ ने बनाया निवाला


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। महेशपुर वन रेंज में सोमवार की शाम बाघ ने एक किसान पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
  हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बुधेली नानकार निवासी रमेश चंद मिश्रा (45) पुत्र नत्थूलाल सोमवार की शाम चार बजे गांव के निकट ही खेत पर काम करने गया था। इसी दौरान गन्ने के अन्दर से निकले बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया। बाघ के हमले से रमेश चंद मिश्रा मुंह के जबड़े, सिर व हाथ में गंभीर घाव हो गये। उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के खेत में काम कर रहे उसके भतीजे और ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए लाठी फटकाते हुए बाघ को भगाने का प्रयास किया। जिससे बाघ गन्ने के खेत में चला गया।

हर बड़ी और विशेष खबर को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमें फॉलो करें।
दाहिनी ओर दिए गए फॉलो के नीले बटन को दबाएं


ग्रामीणों ने मामले की सूचना वनविभाग व डायल 112 को दी और निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां उसकी हालत में सुधार न होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन घंटों इन्तजार के बाद भी कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा। वहीं रेजर मोबीन आरिफ ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है। उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया है। हमला करने वाले जानवर की तलाश की जा रही है।

टिप्पणियाँ