शाहजहांपुर/लखीमपुर-खीरी- जिले में अलग-अलग हादसों में 5 की मौत 13 घायल

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, पांच की मौत


अमित कुमार शर्मा
शाहजहांपुर- जिले के निगोही थाना क्षेत्र बीती रात अज्ञात वाहन को ओवरटेक करते समय एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर खाई में जाकर पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर बमुश्किल पांचों शवो को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र में बीती रात शाहजहांपुर-बीसलपुर मार्ग पर स्थित सडा खास गांव के पास बरार मोड़ पर अज्ञात वाहन को ओवरटेक करते समय एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए 20 फुट गहरी खाई में जाकर पलट गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगो घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। भीषण हादसा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला।लेकिन तब तक पांचों लोगो की मौत हो चुकी थी। हादसे में जान गंवाने वाले पांचों लोगो सदर बाजार थाना क्षेत्र के शान्तिपुरम कालोनी निवासी लाला पुत्र फिरासत (25), अशफाक पुत्र हनीफ (35), गौरव पुत्र गया प्रसाद (25), अमीन पुत्र सोहराब (25) व आमीन पुत्र शामीन (40) है ।

बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले अभी लोग सदर बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम शाहमतगंज गौटिया निवासी दोस्त धर्मेंद्र की बारात में शामिल होने के लिए कार से पीलीभीत जिले के बीसलपुर क्षेत्र के एक गांव जा रहे थे। ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार होने के कारण कार चला रहे युवक का नियंत्रण कार से खो गया और कार पेड़ से टकराकर खाई में जाकर पलट गई।

पानीपत से लखमीपुर जा रही डबल डेकर बस हाइवे पर पलट, 13 घायल



शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई। हादसे में 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि, हरियाणा के पानीपत से लखीमपुर जा रही एक डबल डेकर बस संख्या UP 51 AT 2234 बीती रात लगभग दो बजे तिलहर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सरोवर नगर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार बहराइच के कोढ़वा निवासी पंकज (21), गोलवा निवासी रामू (27) व गंगापुर खेरी निवासी पंकज (20), लखीमपुर के वकहैया निवासी अंकित पाल (19), सीतापुर के बरातपुर निवासी अनंगपाल (45) व उनकी पत्नी जयदेवी (40), जिले के कांट थाना क्षेत्र के ग्राम सफ्तयारा निवासी हंसमुखी (30), मितेपुर निवासी संदीप (18),  जलालाबाद निवासी राखी (6) समेत शीतल, उर्मिला, संदीप व रीना गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगो घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलो को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जिला अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया कि बस के चालक ने रास्ते मे एक ढाबे पर बस को रोकर शराब पी थी। चालक नशे की हालत में  बस को तेज स्पीड में चला रहा था। यात्रियों ने कई बार हल्की स्पीड में बस चलाने के लिए कहा लेकिन चालक नही मना और जिसके चलते यह हादसा हो गया।


टिप्पणियाँ