हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। देश का 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन खीरी में भव्य परेड व देशभक्ति विषयक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम द्वारा ध्वजारोहण एवं परेड का मान प्रणाम लिया गया। तत्पश्चात नागरिक पुलिस, पीएसी, एसएसबी, अग्निशमन पुलिस, रेडियो शाखा, यूपी 100, एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट व हर्ष फायरिंग कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।
303 राइफल की यूपी पुलिस से हुई विदाई
तदोउपरांत पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा 303 रायफल के इतिहास को बताते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से विदाई की घोषणा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय खीरी द्वारा सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई तथा संबोधित किया गया।नाम बढ़ाने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
सराहनीय कार्य कर जनपद पुलिस का नाम बढ़ाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। बाद परेड विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति व साहस भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया।
देखें वीडियो
https://youtu.be/TBE_PY2znbA
रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन
देश के 71 वे गणतंत्र दिवस पर लखीमपुर पुलिस लाइन में मनाए गए भव्य उत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख विद्यालयों से आए बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति और लोगों का मन मोह लिया। देशभक्ति से सराबोर इन कार्यक्रमों को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों ने न सिर्फ लोगों का मन मोहा बल्कि देश के प्रति उनकी देशभक्ति भी देखने को मिली। इस दौरान जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी खीरी पूनम ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में गणतंत्र दिवस का उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैयाओं ने एकांकी, गीत व नृत्य के माध्यम से इस उत्सव को धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधक रवि भूषण साहनी, विमल साहनी और कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य शेषधर द्विवेदी ने की। आशीष व अजय त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक संपन्न किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें