शारदा नदी में पलटी नाव, सवार दो दर्जन मे से एक लापता
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार देर शाम नाव पलटने से एक युवक नदी में लापता हो गया। नाव में करीब 2 दर्जन लोग सवार थे। मंगलवार की सुबह भी गोताखोर आस-पास के क्षेत्र में युवक की तलाश करते रहे थे। खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं लग सका था।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव सरसावा के करीब दो दर्जन लोग शारदा नदी पार कर सोमवार की शाम चारा लेने गए थे। जहां से वे देर शाम नाव पर सवार होकर वापस आ रहे थे। अधिक वजन होने के कारण नाम नदी में पलट गई। किसी तरह नाव में सवार सभी लोग अपने पास मौजूद चारे का सहारा लेकर नदी के बाहर निकल आए, परंतु गांव के दिव्यांश (25) पुत्र हरिनाम नदी से बाहर नहीं निक पाया। स्थानीय गोताखोरों दिव्यांश की तलाश करने की कोशिश की। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। काफी तलाश के बाद भी जब दिव्यांश का पता नहीं चल सका तो पुलिस में मंगलवार की सुबह नदी में आसपास के क्षेत्र में दिव्यांशी तलाश करवाई। खबर लिखे जाने तक दिव्यांश का पता नहीं लग सका था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें