गिराई जाएगी इस सीएससी की यह बिल्डिंग, औचक निरीक्षण पर पहुंचे सीएमओ ने दिए निर्देश
कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया व ईसानगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे कार्यक्रम पल्स पोलियो पर अधिकारियों से जानकारी ली तो वहींं सीएससी का भ्रमण कर वहां पर मिली छोटी-छोटी अव्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में गंदगी नहीं होनी चाहिए साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
इस दौरान प्रभारी चिकित्साअधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि यहाँ की पुरानी बिल्डिंग को गिराने ओर कैंपस में मिट्टी पटाई को तत्काल प्रभाव से करवाएं। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आये दिन जलभराव की समस्या बनी रहती है वह दूर हो।
रविवार को ईसानगर क्षेत्र के दोनों मुख्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने औचक निरीक्षण कर अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को तत्काल दूर करने के लिए प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ. वीके स्नेही को निर्देश दिए। साथ ही बताया कि शासन के महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की सुविधा मरीजो को दी जाए। कार्ड से सम्बंधित जानकारी में रोज गांवो में कैम्प लगा कर लोगों को जानकारी देने की बात कही। इस दौरान सरकार की हर महत्वपूर्ण योजना को समय से लागू करने को भी। इसके साथ साथ पल्स पोलियो कार्यक्रम में भी शत प्रतिशत टीकाकरण करने की बात कहते हुए बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में किसी की भी लापवाही क्षम्य नही होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी मेहनत कर रहे हैं। पहले से ही माइक्रोप्लान बनाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है साथ ही इसकी मॉनिटरिंग डब्ल्यूएचओ द्वारा भी की जाती है। पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता इसी से पता चलती है कि आज पल्स पोलियो पर करीब करीब नियंत्रण पा लिया गया है कोई भी नया केस जल्द सामने नहीं आया है सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इस दौरान अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें