बुजुर्गों की बेहतर देखभाल के लिए हुआ जिरियाट्रिक वार्ड शुभारंभ

बुजुर्गों की बेहतर देखभाल के लिए हुआ जिरियाट्रिक वार्ड शुभारंभ 


खीरी सांसद अजय मिश्र (टैनी) ने किया लोकार्पण

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम (एनपीएचसीई) के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय खीरी में नवनिर्मित आधुनिक जिरियाट्रिक वार्ड का लोकार्पण सांसद खीरी अजय मिश्र (टैनी) द्वारा, सदर विधायक योगेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष निरुपमा बाजपेयी एवं मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द सिंह की उपस्थित में किया गया।


कार्यक्रम के नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रवीन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये बताया कि सरकार को इस कार्यक्रम को लाने का उद्देश्य बढती स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों, बेहतर स्वास्थय सेवायें, गिरता प्रजनन दर एवं गिरती मृत्यु दर के कारण समाज में वृद्ध लोगों की संख्या में वृद्धि है। 1999 में जहां औसत आयु 63 वर्ष थी वहां 2011 में औसत आयु 65 वर्ष हो गयी उन्होंने बतायो कि 1961 में 60 वर्ष से अधिक की जनसंख्या 5.6 प्रतिशत थी जो 2011 में बढकर 8.6 प्रतिशत हो गयी है जिसमें से 8.2 प्रतिशत पुरुष तथा 9 प्रतिशत महिलायें हैं तथा 2026 तक ये बढकर 12 प्रतिशत होने की सम्भावना है। 2011 की जनगणना के अनुसार हमारे देश में 104 मिलियन वृद्ध जनसंख्या थी जो कि 2026 तक 173 मिलियन होने की सम्भावना है जिनमें हृदय रोग, डायबिटीज, हाइपर टेंशन, स्ट्रेक, डिमेंसिया, एल्जीमर रोग, जोडों के रोग तथा मोतिया बिन्दु आदि बीमारियां प्रचुरता से होती हैं जिस कारण से इस योजना की आवश्यकता समझी गयी। उ0प्र0 में यह 39वी जिरियाट्रिक ईकाई होगी।

वृद्धजनों को आधुनिक चिकित्सा मुहैया करायी जायेगी- सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस ईकाई में मुख्यतः साठ वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजनों को आधुनिक चिकित्सा मुहैया करायी जायेगी। इस वार्ड के लिये खासतौर से एक जिरियाट्रिक विशेषज्ञ की भी तैनाती कर दी गयी है जिससे बुजुर्गो को बिना प्रतिक्षा आसानी से ओपीडी तथा भर्ती की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसमें जनपद में पहली बार वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। बुजुर्गो की देखभाल हेतु अलग से एक फिजियोथिरेपिस्ट एवं नर्सिंग स्टाफ की भी तैनाती कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि डा0 शिखर बाजपेयी जिरियाट्रिक विशेषज्ञ की तैनती के बाद कार्डियोलोजी विभाग को भी दुबारा से संचालित किया जा सकेगा।


मुख्य विकास अधिकारी अरबिन्द सिंह ने बताया कि जहां एक ओर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाये पर बल दे रहें है एवं अधिक से अधिक संस्था गत प्रसव को बढाने पर दृढ संकल्प है वहीं 60 वर्ष से उपर पुरुषों एवं महिलायों को जिरियाट्रिक वार्ड में विशेषज्ञ सेवायें प्रदान करना भी मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा वर्तमान में हमारा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है जिस कारण से हमारे जनपद की नेपाल से लगी सीमाओं पर चिकित्सा एवं अन्य ब्यवस्थाओं को भी चाक चौबंद कर दिया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वाच्च प्राथमिकता दी है- सांसद



अन्त में माननीय सांसद अजय मिश्र ने बताया कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री के सस्टेनेबल गोल्स की मंशा के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वाच्च प्राथमिकता दी है तथा उसी कडी में सरकार द्वारा राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम तथा जिरियाट्रिक इकाई को लाना एक महत्व पूर्ण कदम है। जिरियाट्रिक वार्ड का शुभआरम्भ होने के बाद हमारे वृद्ध जनों को इलाज के लिये अलग से प्रतिक्षा नही करनी पडेगी एवं अलग से विशेषज्ञ सुविधा प्राप्त हो सकेगी।


इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरसी अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अश्वनी कुमार, डा  आरपी दीक्षित, डा. बीसी पन्त, डा. चौधरी, एनसीडी सेल के डा. राकेश गुप्ता, विजय वर्मा एवं रेड क्रास की आरती श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ