चीतल के दो शिकारी खाबड़ सहित हुए गिरफ्तार
नवीन गुप्ता
सिंगाही खीरी। लखीमपुर खीरी के पलिया के अंतर्गत दिनांक 17 जनवरी को दुधवा टाइगर रिजर्व की दुधवा रेंज की सोनहा बीट के कक्ष संख्या 7 में वन कर्मियों को पेट्रोलिंग के दौरान चीतल का शिकार करने के उद्देश्य से खाबड़ लगाकर हांका लगा रहे दो शिकारियों दिखाई पड़े, जिन्हें वन कर्मियों ने घेराबंदी कर मौके पर जंगल में ही पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में प्रताप सिंह पुत्र बृजलाल निवासी ध्यानपुर थाना चंदन चौकी व कढेराम पुत्र बहादुर को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि इस समय दिनरात्रि की सुनियोजित गश्त एमस्ट्राइप्स के माध्यम से की जा रही है।संवेदनशील स्थानों पर एसटीपीएफ की तैनाती की गई है, तथा सुरक्षा दल द्वारा भी औचक छापेमारी की जा रही है एवं गाड़ाबंदी की जा रही है। किसी भी दशा में अभियुक्तों को बक्शा नहीं जाएगा। ऐसा उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व का कहना है। इस केस से सम्बन्धित अभियुक्त कढ़ेराम एक अन्य वन अपराध में कुछ महीने पहले ही जेल से छूट कर आया था। गश्ती दल की टीम में सोबरन लाल प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी ओमप्रकाश सिंह वन दरोगा व विपिन कुमार श्रीवास्तव सम्मिलित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें