कुल्हाड़ी से काटकर युवक ने की पत्नी और भाई की हत्या
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। एक युवक द्वारा सोमवार की सुबह अपनी पत्नी और भाई की कुल्हाड़ी से कई प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं युवक की मां अपने बेटे को बचाने में घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी युवकों गिरफ्तार कर लिया है। प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंधों को लेकर हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी शकील पुत्र नूर मोहम्मद ने सोमवार की सुबह करीब 8 बजे अपने कमरे में सो रही अपनी पत्नी साबकुन निशा (30) व दूसरे कमरे में सो रहे अपने भाई मोहसिन उर्फ राजा (30) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। वहीं राजा को बचाने में उसकी मां साबरुन निशा (50) घायल हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शकील को गिरफ्तार कर लिया है। घायल साबरुन निशा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की मानें तो घटना अवैध संबंधों को लेकर हत्या कि प्रतीत हो रही है। पुलिस द्वारा मृतक सबाकुन निशा व मोहसिन का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले पर एसपी खीरी पूनम ने बताया कि शकील को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस शकील से पूछताछ कर रही है। मामले में जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
देखें वीडियो
https://youtu.be/hOI5XmbZRD0
6 माह की गर्भवती थी मृतका साबकुन निशा
पति शकील द्वारा साबुन की कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। इस दौरान साबकुन को 6 माह की गर्भवती थी। साबकुन के साथ गर्भ में शिशु की भी मौत हो गई जो कुछ समय में इस दुनिया में आने वाला था। मृतका के तीन बच्चे पहले से ही हैं।शकील द्वारा अपनी पत्नी की हत्या अपने बच्चों के सामने ही की गई। इस निर्मम हत्या के बाद पुलिस इस कारण काफी पता लगाने में जुटी है कैसे क्या कारण थे इस शकील ने अपने बच्चों के सामने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें