कितना खतरनाक है यह शियार, दो बच्चों सहित दर्जनभर जानवरों पर किया हमला
कमलेश जायसवाल
खमरिया/लखीमपुर-खीरी। पड़ोसी जनपद सीतापुर व जनपद खीरी के थाना ईसानगर बॉर्डर पर स्थित थाना तंबौर क्षेत्र के गांवों में शुक्रवार को शाम खेतों में बथुआ तोड़ने गये एक बच्चे पर पागल शियार ने हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दूसरे ओर घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे पर शियार ने हमलाकर घायल कर दिया। जिनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के खेतों काम कर रहे व घरों में बैठे लोगों ने शियारों से बच्चों को छुड़ाकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में भर्ती कराया । जहां दोनों मासूमों की हालत गंभीर देख मौजूद डॉक्टर ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। वहीं बच्चोँ को घायल कर शियारों ने दोनो गांवों में अलग अलग करीब एक दर्ज़न छुट्टा जानवरों को काटकर क्षेत्र में दहशत फैला रखी है। कई जगहों पर लोग खेतों से भागकर घरों में दुबक कर अपने आप को सुरक्षित किया।
घायल बच्चों को गंभीर हालत में भेजा गया जिला अस्पताल
ईसानगर क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित थाना तंबौर जनपद सीतापुर के गांव चौखड़िया व फूलपुर गोनिया में सायं करीब चार बजे पागल शियारों ने हमलावर होकर करीब एक दर्जन छुट्टा जानवरों को काटने के साथ साथ घर के बाहर खेल रहे नीरज (8) पुत्र रमेश निवासी चौखड़िया को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दूसरी और फूलपुर गोनिया निवासी सुधा 12 पुत्री हरिनाम जो गांव के पड़ोस एक खेत मे बथुआ तोड़ने गयी थी वहां पड़ोस में गन्ने के खेत से निकले शियार ने सुधा को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों की चीखपुकार सुनकर आस पड़ोस में काम कर रहे लोगों ने दौड़कर दोनों को शियारों से बचाकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में भर्ती कराया। जहां मौजूद फार्मशिस्ट ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। उधर अचानक पागल शियारों के हमले की बात सुन खेतों व घरों के बाहर काम कर रहे लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी। लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें