पेंशन आंदोलन में शहीद डॉ. रामाश्रय सिंह को इस खास अंदाज में कर्मचारियों ने दिया सम्मान
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे एसडीएम सदर
देव श्रीवास्तवलखीमपुर खीरी। बीते रविवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर के तत्वाधान में 7 दिसंबर 2019 को रक्तदान करने वाले शिक्षक कर्मचारियों का सम्मान समारोह व 30 जनवरी को अटेवा के मण्डलीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर तहसील सभागार में एक कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर उप जिलाधिकारी डॉ0 अरुण कुमार सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत रामाशीष सिंह के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर की गई। विगत 7 दिसंबर को पेंशन आंदोलन में शहीद डॉ0 रामाश्रय सिंह की स्मृति में जनपद के 55 शिक्षकों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया था, उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ0 अरुण कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान संसार का सबसे बड़ा दान है प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा की पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा सरकारी कर्मचारी के लिए पेंशन बहुत जरूरी है और उन्हें मिलनी चाहिए।
पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को जमीन से संसद तक पहुंचाया
प्रदेश मंत्री व मंडल पर्यवेक्षक संदीप वर्मा ने बताया कि विजय बंधु की अगुवाई में अटेवा ने विगत 4 सालों से पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को जमीन से संसद तक पहुंचाया है और हर तरफ पुरानी पेंशन की बात होने लगी उन्होंने बताया कि पेंशन बहाली के आंदोलन की क्रमागत चरण में मंडलीय सम्मेलन लखनऊ के गांधी भवन में 30 जनवरी को आयोजित होगा। जिसके लिए जिले से राजेश पांडे व सुजीत सुमित को मंडल सम्मेलन प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचने की अपील की।पुरुष और महिलाओं की भागीदारी बराबर होनी चाहिए
नवनियुक्त प्रभारी राजेश पांडे व सुजीत सम्यक ने सभी से अपील की है कि आंदोलन को धार देने के लिए हो रहे मंडल सम्मेलन में लखीमपुर से पुरुष और महिलाओं की बराबर की भागीदारी होनी चाहिए क्योंकि यह संघर्ष सभी अपने लिए कर रहे हैं इसलिए सब अपने आप से आगे आए।जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने बताया की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अटेवा के संघर्ष की बदौलत अब देश का प्रमुख मुद्दा बनता जा रहा है राजनीतिक दल भी पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को अपने घोषणापत्र में रखने लगे उन्होंने शिक्षक कर्मचारियों की एकजुटता पर बल देते हुए मंडली सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जनपदीय कार्यकारिणी में संतोष गुप्ता को जिला मंत्री, विकास वर्मा, विनोद विश्वकर्मा को जिला संगठन मंत्री मनोनीत किया गया तथा सभी ब्लाको की कार्यकारिणी की समीक्षा करते हुए ब्लाक पसगवां, बिजुआ, नकहा व मितौली कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
कार्यक्रम को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष महंत सिंह, सिचाई संघ के महामंत्री सुरेन्द्र मौर्य, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष सतीश वर्मा, बोरिंग टेक्नीशियन संघ के अनिल तिवारी, पीडब्ल्यूडी संघ के इंजीनियर एसके सिंह, जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण दीक्षित तथा अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर संदीप वर्मा राजेश पांडे, विनय यादव, पंकज वर्मा, लक्ष्मीनाथ प्रमोद वर्मा, ओमप्रकाश, सुजीत सम्यक, नगेंद्र वर्मा, वीरेंद्र सिंह पटेल, हरिशंकर वर्मा, बलवीर यादव, जितेंद्र सिंह, आनंदपाल, जावेद, राम मिलन भार्गव, रामसनेही, विनोद विश्वकर्मा, अंजनी कुमार, तीरथ मणि त्रिपाठी, सुशील त्यागी, सोनिया शर्मा, प्रीति सैनी, पूनम सहित सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें