हॉस्पिटल के बाहर से बोलेरो हुई चोरी

हॉस्पिटल के बाहर से बोलेरो हुई चोरी


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी अस्पताल के बाहर से बृहस्पतिवार की सुबह चोरों ने बोलेरो गाड़ी को चोरी कर लिया। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालापुर निवासी कांति देवी पत्नी झम्मन लाल की बोलेरो संख्या यूपी 31 एल 0929 उनका ड्राइवर विजय कुमार बृहस्पतिवार की सुबह लेकर सदर कोतवाली के मोहल्ला हिदायत नगर स्थित सृजन हॉस्पिटल मरीज लेकर आया था। सुबह करीब 4:30 बजे उसने अपनी बोलेरो हॉस्पिटल के बाहर खड़ी की और मरीज को लेकर अंदर गया। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि उसकी बोलेरो निर्धारित स्थान पर नहीं थी। जिसके बाद उसने हॉस्पिटल प्रशासन को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बोलेरो चोरी होने की पुष्टि हुई। बोलेरो मालिक कांति देवी ने सदर कोतवाली में गाड़ी चोरी होने की तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ