प्राइमरी स्कूल के बच्चों में मारपीट, एक की मौत
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र की चौकी अमीर नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में किसी बात को लेकर बच्चों में मारपीट हो गई। जिसमें एक बच्चे की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र की चौकी अमीर नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कस्बा अमीर नगर निवासी फरमान कुरेशी पुत्र शहनूर कुरेशी जोकि कक्षा छह का छात्र है के दोस्त गुफरान कुरैशी का विवाद सोमवार को अफजाल और मुजीब से होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया इन लोगों के बीच मारपीट होने लगी। यह देख फरमान अपने दोस्त गुफरान को बचाने के लिए पहुंच गया तभी अफजाल और मुजीब फरमान के पेट में घुसे मारने लगे। जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद यह बात शिक्षकों तक पहुंची और पुलिस को सूचना दी गई तब तक फरमान की मौत हो चुकी थी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीप्ति बाजपेई ने बताया कि विद्यालय का समय 10 का है वह अपने समय 9:44 पर पहुंची थी और देखा कि विद्यालय परिसर में काफी भीड़ थी। फरमान मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था। मामले की सूचना पर जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धि प्रीत सिंह भी विद्यालय पहुंचे। मामले में तीन नाबालिगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें