शाहजहांपुर- छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
अमित कुमार शर्मा
शाहजहांपुर। जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र निवासी फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। फौजी छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामलें की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम सिमराखेड़ा चक चन्द्रसेन निवासी व सेवानिवृत्त सैनिक रामलड़ैते का बेटा विपिन पाठक (30) आर्मी में सिपाही के पद पर तैनात था। उसकी पोस्टिंग कर्नाटक के बंगलौर में थी। विपिन के ससुर की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थीं । जिनके तेहरवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए, वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था। सोमवार रात विपिन घर पर अपने लाइसेंसी पिस्टल की सफाई कर रहा था। इस दौरान अचानक लाइसेंसी पिस्टल चल गया।
देखें वीडियो
https://youtu.be/rLsKTMtd8NU
अचानक गोली चलने की आवाज पर परिजन सहम उठे। दौड़ते हुए आंगन में आए तो देखा विपिन खून से लथपथ पर पड़ा हुआ था। गोली उसके सर पर लगी थी। परिजन विपिन को लेकर जिला अस्पताल आये जहां डॉक्टरों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि, शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
खुटार के पशु चिकित्सालय में मिली बुजुर्ग की लाश
शाहजहांपुर। जिले के खुटार थाना क्षेत्र में स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में 70 बर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम टोडरपुर निवासी रामबिलास (70) सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे पेंशन निकालने के लिए घर से निकले थे। देर रात तक बापस न लौटने पर परीजनो ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन रामबिलास का कुछ पता नही चल सका। मंगलावर सुबह खुटार के पशु चिकित्सालय परिसर से रामबिलास का शव बरामद हुआ है। शव के बाएं पैर का कुछ भाग गायब है जो कि किसी जानवर द्वारा खाया गया है।
थानाध्यक्ष के अनुसार, परीजनो द्वारा न तो कोई आरोप लगाया है और न ही कोई तहरीर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें