ईसानगर में विधायक ने शुरू करवाया निष्ठा कार्यक्रम

ईसानगर में विधायक ने शुरू करवाया निष्ठा कार्यक्रम



कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी। ब्लॉक संशाधन केंद्र स्थित खमरिया में ईसानगर के 100 शिक्षकों का पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ। इसके साथ ही शुरू हो गया निष्ठा अर्थात नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट (स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल) कार्यक्रम।

उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है। जिसमें निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। उसी क्रम में जिले के ईसानगर ब्लॉक में भी सोमवार को प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात प्रारंभ किया गया। निष्ठा प्रशिक्षण से ब्लॉक के शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य में समग्र उन्नति होगी। उन्हें बदलते समय व बच्चों के सोच में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ उन्हें पांच दिनों के प्रशिक्षण में नए गुर सीखाए जाएंगे। ताकि शिक्षक बच्चों की रुचि के अनुसार खेल खेल में पढ़ाई को आनंदायी बनाकर पढ़ा सकें।

विधायक ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

ईसानगर ब्लॉक के बीआरसी केंद्र खमरिया में सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा के नेतृत्व में मुख्य अथिति क्षेत्रीय विधायक बालाप्रसाद अवस्थी व डायट प्रवक्तता वी.के शर्मा के द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण की शुरुआत दीप प्रज्ववलन कर की गई। इस दौरान शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर एवं एसआरपी व केआरपी राजेश यादव, सुधीर मिश्रा,आशीष मिश्रा,चंद्रप्रकाश कटियार, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, देवेश मिश्रा और संजय यादव ने कार्यक्रम को आगे बढाते हुए प्रशिक्षण देना शुरू किया।

शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए है निष्ठा कार्यक्रम 

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा ने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्राथमिक स्तर पर ही शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत छात्रों में महत्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षकों को प्रोजेक्टर लगाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


शिक्षक बच्चों को पढ़ाने से पहले खुद पढ़ें

मास्टर ट्रेनर राजेश यादव ने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान शिक्षक बच्चों को पढ़ाने से पहले खुद पढ़ें। शिक्षक को अध्ययन करते रहना चाहिए। शिक्षक जिस पाठ्यक्रम को पढ़ाने वाले हैं, उसकी समुचित तैयारी और पूर्वाभ्यास कर छात्र—छात्राओं को पढ़ाने जाएं। शिक्षक बच्चों को रूचिकर तरीके से पढ़ाएं। बच्चों को उसी के अंदाज में पढ़ाएं, जिस अंदाज में बच्चे पढ़ना चाहते हैं। इससे बच्चों को पढ़ाई बोझिल नहीं लगेगा। राजेश ने शिक्षकों को पढ़ाने के तरीके को प्रोजेक्टर पर भी दिखाकर भी समझाया। उन्होंने तनाव रहित, रोचक और आनंददायी तरीके से कैसे पढ़ाई की जाती है, इस विषय में शिक्षकों को कई महत्‍वपूर्ण टिप्‍स दिए।

प्रशिक्षण की एक अभूतपूर्व राष्ट्रीय पहल

सुधीर मिश्रा ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने समग्र शिक्षा अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा कक्षा एक से आठ के सभी शिक्षकों के प्रशिक्षण की एक अभूतपूर्व राष्ट्रीय पहल की है। निष्ठा के माध्यम से स्कूल प्रमुख और शिक्षक अपने नेतृत्व क्षमता निखार सकेंगे और वे बच्चों में व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों के विकास को सुनिश्चित करेंगे।

गुणवत्तापूर्ण सामग्री और प्रशिक्षण 

चंद्रप्रकाश कटियार व चंद्रमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि निष्ठा एक पोर्टल और मोबाइल एप भी उपलब्ध कराएगा, जिसमें गुणवत्तापूर्ण सामग्री और प्रशिक्षण से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध रहेंगी। इसे शिक्षक आपस में साझा कर खुद की योग्यता निखारेंगे।
संजय यादव ने कहा कि इस प्रशिक्षण से शिक्षक छात्रों में रचनात्मक चिंतन विकसित करने के लिए प्रेरित और सक्षम होंगे। उनमें परामर्शदाता बनने की प्रतिभा विकसित होगा।

समग्र शिक्षा के विभिन्न पहलू

आशीष मिश्रा व देवेश मिश्रा ने बताया कि निष्ठा के माध्यम से समग्र शिक्षा के विभिन्न पहलुओं की समझ की जानकारी मिलेगी। योग और स्वास्थ्य, यूथ और इको क्लब, खेलकूद सामग्री, स्कूल अनुदान और पुस्तकालय आदि उपलब्ध होंगे।

इस दौरान व्यवस्थापक अनिल कटियार सहित शिक्षक नेता लालता बाजपेई व प्रदीप वर्मा एवं अन्य सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।


विधायक ने जर्जर मार्ग को बनवाने का दिया अस्वासन


खमरिया खीरी। सोमवार को निष्ठा कार्यक्रम का उद्घाटन करने बीआरसी खमरिया पहुँचें विधायक बाला प्रसाद अवस्थी से शिक्षकों ने बताया कि बीबीएलसी इण्टर कालेज के पास से कालेज पुरवा तक बने मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। इसके बीच मे (बीआरसी) केंद्र होने के कारण यहाँ शिक्षकों को आने जाने में काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों की बात सुनकर विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने उक्त मार्ग को जल्द से जल्द सही करवाने का शिक्षकों से वादा किया। विधायक द्वारा जल्द ही जर्जर मार्ग को बनवाने के किये गए वादे से खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा सहित समस्त शिक्षकों ने उनका आभार व्यक्त किया ।

टिप्पणियाँ