एसडीएम सदर ने किया कम्बल वितरण

एसडीएम सदर ने किया कम्बल वितरण 



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। सामाजिक संस्था के साथ शामिल होकर एसडीएम सदर ने कम्बल वितरण किया। इस दौरान भंडारे का आयोजन हुआ जो दिनभर चला। भंडारे में सभी आम और खास लोगों को शामिल किया। बाद में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सदर डॉ अरुण सिंह ने जरूरत मंदों को कम्बल वितरण किये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीवनदीप फाउंडेशन के जनद्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन डीसी रोड पर किया गया। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच अशोक कुमार ने भी कई लोगों को कंबल बांटे। कार्यक्रम में डॉ पीके गुप्ता, डॉ महताब खान, शारिक खान, डॉ एमआर खान, डॉ समीउद्दीन, डॉ असद, राजीव कुमार वर्मा, प्रभात चतुर्वेदी, इमरान हुसैन, अफसर हुसैन, दीपक वर्मा, संजय मेहता आदि ने भागीदारी की। इस मौके पर जीवनदीप फाउंडेशन के अध्यक्ष उस्मान खान ने बताया की गत पांच वर्षों से जीवनदीप संस्था प्रत्येक गणतंत्रता दिवस पर सैकड़ों लोगों को पूड़ी सब्जी खिलाकर 26 जनवरी हर्ष उल्लास के साथ मनाती आई है। इसके साथ ही शहीदों को नमन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि संस्था प्रतिदिन सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों को डीसी रोड पर निशुल्क भोजन भी कराती है।


टिप्पणियाँ