राष्ट्रीय अंधता दृष्टिक्षीणता कार्यक्रम के तहत 158 बच्चों को मिले निशुल्क चश्में

राष्ट्रीय अंधता दृष्टिक्षीणता कार्यक्रम के तहत 158 बच्चों को मिले निशुल्क चश्में


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। राष्ट्रीय अंधता दृष्टिक्षीणता का कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शहर के 4 विद्यालयों में कैंप लगाया गया।  इस दौरान विद्यालयों में 158 बच्चों को  कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रविंद्र शर्मा द्वारा चश्मे वितरित किए गए। इन सभी की जांच करीब 3 माह पहले कैंप लगाकर विद्यालय में ही की गई थी।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ रविंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अंधता दृष्टिक्षीणता कार्यक्रम के तहत करीब 3 माह पहले कृषक समाज इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज व गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में 700 से अधिक बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया था जिसके बाद दृष्टि दोष युक्त बच्चों के चश्मे बनवाए गए जिनमें कृषक समाज इंटर कॉलेज से 37 बच्चे राजकीय इंटर कॉलेज से 46 बच्चे स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज से 14 बच्चे गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज से 61 बच्चों को चिन्हित कर उन्हें शुक्रवार को कैंप लगाकर चश्मे दिए गए हैं।


यह सभी बच्चे कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी आरती श्रीवास्तव सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों का कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग मिला है।

टिप्पणियाँ