ननद-भाभी पर बाइक सवारों ने चलाई गोली, दोनों घायल

ननद-भाभी पर बाइक सवारों ने चलाई गोली, दोनों घायल



एक लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर, दूसरे का जिला अस्पताल में उपचार जारी

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोतवाली सदर इलाके में साड़ी वापस करने जा रही ननद-भाभी पर दो बाइक सवारों ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिसमें दोनों महिलायें गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें उपचार के लिए 112 डायल द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक खीरी कस्बा के मोहल्ला अवधी टोला निवासी अकील की पत्नी हुमा बेगम अपनी भाभी सीमा बेग के साथ बुधवार को अपने घर महराजनगर से साड़ी वापस करने जा रही थीं। इसी दौरान पटेल नगर रेलवे क्रासिंग के पास मोहल्ले के ही निवासी दो अलग-अलग बाइकों पर सवार इमरान उर्फ पप्पू व अजमत उर्फ मुन्ने व दूसरे बाइक पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति समेत राजा खान उर्फ मुन्ने ने हुमा बेगम और सीमा बेग को जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इससे दोनों महिलायें गंभीर रूप से घायल होकर मौका-ए-वारदात पर गिर गईं। इसी बीच वहां से निकल रहे किसी व्यक्ति ने 112 पर काल कर मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों महिलाओं को इलाज हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां पर हुमा बेगम की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया। अकील अहमद ने बताया कि उपरोक्त लोग इससे पूर्व भी उस पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। पूर्व की घटना में गिरफ्तारी न होने के चलते उपरोक्त हमलावर उसकी हत्या कर देना चाहते हैं। मामले को लेकर शहर कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

टिप्पणियाँ