संदीप सिंह हत्याकांड मामले में भाई व पत्नी गिरफ्तार

  • संदीप सिंह हत्याकांड मामले में भाई व पत्नी गिरफ्तार



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र के ग्राम रायपुर में 10 दिन पूर्व पति की हत्या कर देवर संग फरार महिला को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने ग्राम महेशपुर थाना कोतवाली गोला में रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस बावत कोतवाली तिकुनिया प्रभारी निरीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि बीते 25 जनवरी को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी संदीप सिंह की हत्या उसकी पत्नी अमनदीप कौर ने देवर गुरदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र मेहर सिंह के साथ मिल कर कर दी थी। उसके बाद मौके से फरार हो गई थी। मृतक की बहन राजविन्दरकौर निवासी ग्राम रमुवापुर थाना सिंगाही की तहरीर पर हत्या मुकदमा पंजीकृत किया गया था। नामित फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पुलिस टीम लगा रखी थी। तभी खास मुखबिर की मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक हनुमान प्रसाद, उपनिरीक्षक मो. नासिर कुरैशी, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल रिंकूपाल, कांस्टेबल आशीष कुमार व महिला कांस्टेबल सुप्रिया यादव ने फरार महिला को देवर संग रिश्तेदार देवेंद्र कौर निवासी ग्राम महेशपुर फजलनगर ग्रान्ट थाना गोला जनपद खीरी के घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तगणों को जेल भेज दिया गया।

टिप्पणियाँ