कैब ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा, सीआरपीएफ सिपाही गिरफ्तार
किराए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर की थी हत्या
अमित कुमार शर्माशाहजहांपुर। पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र में हुई ओला कैब ड्राइवर की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए सीआरपीएफ सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने आज घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते तीन फरवरी को रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के चौढेरा गाँव के पास ग्रामीणों ने सड़क किनारे संदिग्ध हालत में एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी देखी थी। कार के अंदर ड्राइवर का खून से लथपथ तथा गोली लगा शव पड़ा था। उसकी जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त विपिन शुक्ला निवासी गांव रमपुरा थाना पाली जनपद हरदोई के रूप में हुई थी। जो कि वर्तमान समय में लखनऊ के इंद्रानगर में रह रहा था। घटना के सम्बंध में चौढेरा निवासी हरिओम पांडे की तहरीर पर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार हुआ सिपाही
वहीं, इस सनसनीखेज़ घटना क़ो लेकर रामचन्द्र मिशन पुलिस अपनी तफ्तीश में जुटी हुई थी। इसी बीच रविवार को पुलिस क़ो सर्विलांस और मुखबिर के जरिए सूचना मिली की ओला कैब ड्राइवर की हत्या की घटना क़ो अंजाम देने वाला सीआरपीएफ का सिपाही लालबाग चौराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ा हैं। जो कहीं भागने की प्लानिंग कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की और रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के ग्राम चौढेरा निवासी सीआरपीसी सिपाही आदित्य पाल को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी पिस्टल व कुछ कारतूस तथा मृतक के मोबाइल फ़ोन क़ो भी आरोपी के पास से बरामद कर लिया ।ऑनलाइन भुगतान को लेकर शुरू हुआ था विवाद
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पकड़े गये सीआरपीसी सिपाही ने पूछताछ में बताया की उसने लखनऊ से देवा शरीफ जाने के लिए लखनऊ के चारबाग से गाड़ी को बुक कराया था। विपिन गाड़ी लेकर आया जिसके बाद वो देवा शरीफ गया। लौटते समय जरूरी काम से उसे अपने घर चौढेरा आना था । जिस पर उसने विपिन से शाहजहांपुर चलने की बात की और सत्ताईस सौ रुपये में चलना तय हो गया । जिसके बाद उसने विपिन को पन्द्रह सौ रुपये नकद दिए और विपिन के साथ उसी गाड़ी से शाहजहांपुर के चौढेरा गांव चला आया। यहां ऑनलाइन भुगतान करने को लेकर सीआरपीसी सिपाही व चालक विपिन के बीच विवाद शुरू हो गया। इस बीच गुस्से में आकर उसने अपने लाइसेंसी पिस्टल से विपिन की गोली मार कर हत्या कर दी और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।बकौल एसपी अरोपिति आदित्य पाल वर्तमान समय मे सीआरपीएफ की 237 बटालियन जी कंपनी गोल पिंजोर हरियाणा में सिपाही के पद पर नियुक्ति है और अवकाश से गैर हाजिर चल रहा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें