कोरोना वायरस- खीरी के लोगों को डरने की जरूरत नहीं, बस जरूरत है सतर्कता की

कोरोना वायरस- खीरी के लोगों को डरने की जरूरत नहीं, बस जरूरत है सतर्कता की


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की नेगेटिव रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है। यह जानकारी सीएमओ खीरी मनोज अग्रवाल ने मीडिया को दी है।
कोतवाली क्षेत्र सदर के कस्बा महेवागंज निवासी एक युवक चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान वहां कोरोना वायरस ने कई जाने ले ली। जिसके बाद वे वापस भारत अपने घर छुट्टी लेकर लौट आए। युवक के परिवार को उनमें कोरोना वायरस के कुछ लक्षण दिखे, जिसके बाद परिवार ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया। अस्पताल प्रशासन द्वारा सतर्कता बरते हुए उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। कोरोना के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट लखीमपुर जिला अस्पताल द्वारा मेडिकल कॉलेज भेजी गई थी। जहां से जांच रिपोर्ट वापस लखीमपुर स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है यह रिपोर्ट नेगेटिव है। जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि युवक में कोरोना वायरस नहीं पाया गया है, जो लक्षण थे वे सामान्य थे इलाज के बाद हाफिज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

लोगों को डरने की जरूरत नहीं


लैब टेक्नीशियन महंत सिंह जानकारी देते हुए बताया इस संदिग्ध का ब्लड सैंपल थ्रोटस्वाब सैंपल लखनऊ भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव में आई है। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है बस सतर्कता बरतने की जरूरत है।

भारत-नेपाल सीमा पर भी हो रही है जांच


कोरोना के बढ़ते कहर से चीन में अब तक 500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। जिसे देखते हुए चीनी सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाया है। इस वायरस के इलाज के लिए चीन में मेडिकल विभाग तमाम तरह के शोध में लगा हुआ है परंतु अभी कोई स्थाई निष्कर्ष नहीं निकला है। कोरोना का डर सिर्फ चीन में ही नहीं बल्कि भारत के लोगों में भी दिखाई दे रहा है। केरल में कोराना वायरस के मरीज मिलने के बाद भारत में भी हाई अलर्ट चल रहा है। लखीमपुर जिला इसलिए भी संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि नेपाल से भारत में आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। हालांकि पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं बॉर्डर पर आने जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ