कैसे लग गई सीमेंट से भरी ट्रक में आग

कैसे लग गई सीमेंट से भरी ट्रक में आग



कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी। शुक्रवार की रात पीलीभीत बस्ती मार्ग पर कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के रंजीतगंज गांव के पास लखीमपुर की तरफ से आ रही ट्रक के पहियों में अचानक आग लग गई । ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर पहियों सहित भरी सीमेंट को अपने आगोश में ले लिया । सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रोड पर ट्रक जलने के दौरान दूर दूर तक जाम लग गया। जिसको काफ़ी समय बाद हटवाया गया।
 पीलीभीत बस्ती मार्ग पर कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के रंजीतगंज में शुक्रवार की रात करीब एक बजे केशरीगंज लहरपुर जनपद सीतापुर से सीमेंट भरकर एक ट्रक बहराइच की तरफ जा रही थी । अचानक ट्रक के पिछले पहियों में आग लग गई ।आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई । कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही ट्रक ने विकराल रूप लेकर ट्रक के टायर ,बाडी सहित सीमेंट को जला दिया। आस पड़ोस के लोगों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। इस दौरान ट्रक जलता देख ड्राइवर व क्लीनर मौके से रफ़ूचक्कर हो गए। ट्रक जलने के दौरान पीलीभीत बस्ती मार्ग  पर दूर तक जाम लग गई। जिसको काफ़ी समय बाद खुलवाया जा सका।

टिप्पणियाँ