क्या हुआ जो एक पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी कर ली आत्महत्या
अजय मिश्रा / देव श्रीवास्तवलखीमपुर-खीरी। अवैध संबंधों के शक ने फिर एक परिवार को तबाह कर दिया एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी हालांकि बाद में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परंतु केवल शक के आधार पर हुई यह घटना पूरे क्षेत्र में अब चर्चा का विषय बनी हुई है ताजा मामला तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र की बेलरायां चौकी क्षेत्र के अंतर्गत है जहाँ एक शक्ति पति ने रविवार सुबह अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, बाद में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र की चौकी बेलराया के गांव हरबक्श पुरवा निवासी राजकुमार (30) ने अपनी पत्नी कामिनी (28) का रविवार की सुबह गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद राजकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है मामले में राजकुमार के पिता ने बताया कि राजकुमार अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था जिसे लेकर दोनों के बीच आए रोज मारपीट होती थी। रविवार की सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसके बाद राजकुमार ने गला दबाकर अपनी पत्नी कामिनी को मार डाला और खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सीओ निघासन प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है उन्होंने ऐसो सिंघाई को मौके पर भेजा है पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें