दुकान का दरवाजा तोड़ चोरों ने उड़ाए 50 हजार रुपए
कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खमरिया क्षेत्र के मिल मार्केट में शुक्रवार की रात चोरों ने दो अलग अलग व्यवसायियों की दुकानों में पीछे लगे दरवाजे को खोलकर गुल्लक में रखे पचास हजार रुपये उड़ा लिये। सुबह दुकान खोलने पर दुकानों जे पीछे लगे दरवाजे को खुला देख व्यापारियों के होश उड़ गये। दोनों व्यापारियों ने दुकान में रखे समान व गुल्लक का आंकलन किया तो पता चला कि चोरों ने केवल नकदी पर हाथ साफ करके चूना लगा दिया। जिसकी तहरीर चौकी पुलिस को देकर चोरों का पता लगाने की गुहार लगाई गई। तहरीर पाकर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल करके चोरों की खोज शुरू कर दी है।
कस्बा खमरिया के मिल मार्केट में स्थित किराना व्यवसायी प्रेमशंकर वर्मा उर्फ प्रेमू तथा कपड़ा व्यापारी अल्ताफ़ खा की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए शुक्रवार की रात दुकानों के पीछे से दुकान में घुसकर प्रेमशंकर वर्मा की दुकान की गुल्लक में रखे 20000 रुपये व अल्ताफ़ खा की दुकान की गुल्लक में रखे 30000 रुपये चुरा ले गये। सुबह दुकान खोलने पर पीछे का दरवाजा खुला देख दोनों व्यापारियों के होश उड़ गए।तहक़ीक़ात करने से पता चला कि दोनो व्यापारियों को चोरों ने 50000 रुपये का चूना लग गया। जिसकी सूचना व्यापारियों ने चौकी इंचार्ज महेश त्यागी को दी। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज ने मिल मार्केट पहुँचकर दोनों व्यापारियों की दुकानों में जांच पड़ताल कर चोरों की खोजबीन के लाइट अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया। अब देखना ये होगा कि खमरिया पुलिस चोरों का पता लगाकर लगातार हो रही चोरियों का खुलासा कर पाती है कि नहीं। कस्बे में दो दो व्यापारियों के यहाँ एक साथ हुई चोरियों के बाद कस्बावासियों सहित अन्य व्यापारियों में पुलिस की कार्यशैली पर तरह तरह के सवालिया निशान लगने शुरू हो गए है। इसका मुख्य कारण यह भी है कि विगत महीनों में हुई करीब आधा दर्जन चोरियों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें