लखीमपुर-मैलानी ट्रैक पर भी अब दौड़ेगी ट्रेन
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। रेलवे बड़ी लाइन का मैलानी जंक्शन तक काम पूरा हो चुका है। लखनऊ से लखीमपुर तक आने वाली ट्रेन अब गोला होते हुए मैलानी तक जाएगी। 14 फरवरी को इसका उद्घाटन खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
बुधवार की शाम सांसद अजय मिश्र टेनी के हवाले से बताया गया है कि बड़ी लाइन का ट्रैक अब गोला और मैलानी तक बनकर पूरा हो चुका है। जिसका उद्घाटन अजय मिश्र टेनी सांसद खीरी द्वारा 14 फरवरी को दोपहर 01 बजे किया जाएगा। इससे पहले 28 अगस्त को रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अगड़ी द्वारा लखीमपुर से लखनऊ के लिए बड़ी लाइन की ट्रेन का उद्घाटन किया जा चुका है। जिस रूट पर अभी तक एक पैसेंजर और एक मेल सेवा उद्घाटन के बाद से अब तक चल रही है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने किया अचौक निरीक्षण
लखीमपुर-खीरी। जिला पंचायत इण्टर कालेज कस्ता खीरी का बुधवार दोपहर संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने औचक निरीक्षण किया और बोर्ड परीक्षा की तैयारी का जायजा लिया। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पु्स्तिकाओं के स्टाक का निरीक्षण किया। शिक्षण कार्य को देखा, बच्चों से शिक्षण कार्य के संबंध में बात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य सतेंद्र कुमार मिश्रा आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तेजी से चल रही है परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथ ही सुरक्षा संबंधी विषयों पर भी अधिकारियों से बात की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें