सभासद ने खुद ही अपने घर की औरतों को मारी है गोली, राजिया ने लगाया आरोप

सभासद ने खुद ही अपने घर की औरतों को मारी है गोली, पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। खीरी नगर के मोहल्ला सैय्यदवाड़ा सभासद अकील खान के आरोपों को गलत ठहराते हुए आरोपी पक्ष की बहन रजिया खान ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर निष्पक्ष कार्रवाई कराये जाने की मांग की है। रजिया ने बताया कि सभासद अकील खान व महाराजनगर मोहल्ले के इरफान उर्फ बब्लू उनके घर के लोगों को फंसाने के लिए पहले भी गोली मारे जाने की कूटरचित घटना का अंजाम दे चुके हैं। जब उन्हें उस मामले पर कार्रवाई होती नहीं दिखी तो उन्होंने इस बार घर की औरतों को गोली मारकर पुलिस पर कार्यवाही के लिए दबाव बना रहा है। घटना की रात करीब 12:30 बजे पुलिस घर पहुंच गई। जबरन दरवाजा खुलवाया। घर की तलाशी ली। उस वक्त घर के लोगों को कुछ भी पता नहीं था। वह पूछते रहे लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं बताया। पुलिस के डांटने-फटकारने से रजिया के हृदयरोगी पिता की तबियत खराब हो गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पहुंचने पर अकील व इरफान की पत्नी के गोली लगने की जानकारी मिलीं। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर अपनी बात रखते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

टिप्पणियाँ