दो करोड़ गबन के मामले में एसबीआई फील्ड ऑफीसर गिरफ्तार


दो करोड़ गबन के मामले में एसबीआई फील्ड ऑफीसर गिरफ्तार

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। एसबीआई बैंक की शाखा गोला के फील्ड ऑफिसर को खीरी पुलिस ने दो करोड़ रुपए के गबन के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बैंक द्वारा किए गए ऑडिट के बाद यह मामला संज्ञान में आया था। जिसके बाद बैंक द्वारा मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई थी।
पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार संजीव यादव पुत्र मोती सिंह यादव फील्ड ऑफिसर एसबीआई गोला को खीरी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। एसबीआई बैंक द्वारा किए गए ऑडिट के बाद संजीव यादव पर बैंक का करीब दो करोड़ रुपिया गमन करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद संजीव यादव पर बैंक प्रबंधन द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों के आधार पर खीरी पुलिस ने संजीव यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस बैंक के साक्ष्यों के आधार पर अब जांच में जुट गई है।

टिप्पणियाँ