छोटे से बादाम पर अभिनेता इरफान खान की तस्वीर, अमन ने अपने अंदाज में दी श्रद्धांजलि
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान के मौत की खबर जैसे ही फैली उनके फैंस में भारी मायूसी छा गई। सभी ने अपने-अपने तरीके से इस अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। ऑलमंड आर्टिस्ट अमन गुलाटी ने भी छोटे से बादाम पर इरफान खान की तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
छोटे से बादाम पर चित्रकारी कर कई विश्व रिकॉर्ड बना चुके अमन गुलाटी ने बुधवार की शाम मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जब अभिनेता इरफान खान के मौत की खबर मिली तो उन्हें भारी दुख हुआ। जिसके बाद उन्होंने इरफान खान को अपने तरीके से श्रद्धांजलि देने के लिए कलर ब्रश उठा लिया और कुछ घंटों की मेहनत के बाद छोटे से बादाम पर इरफान खान की तस्वीर बना डाली। अमन ने इस तस्वीर को मीडिया के साथ साझा करते हुए बताया कि इरफान खान बॉलीवुड के नामी अभिनेताओं में थे। उनकी कई फिल्में समाज को सीख देने वाली थीं। जिसमें उनकी सबसे अच्छी फिल्म हिंदी मीडियम अमन को बेहद पसंद है। देश के प्रधानमंत्री सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ फिल्म जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने इरफान खान को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी है। जिसे देखते हुए अमन ने अपनी कला के माध्यम से इरफान खान को श्रद्धांजलि देकर उनकी तस्वीर अपने चिर परिचित अंदाज पर छोटे से बादाम पर बनाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें