अपने जिले को कोरोना से बचाने में जुटे डीएम व एसपी
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। पड़ोसी जनपदों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या से चिंतित जिला प्रशासन द्वारा जिले की सीमाओं को पहले से ही पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसी क्रम में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी पूनम बुधवार को सीतापुर से लगे खीरी के मैगलगंज बॉर्डर पर निरीक्षण किया।
देश के सभी राज्यों सहित उत्तर प्रदेश में भी बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना ने प्रभावित किया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन पर बढ़े शासन के दबाव के बाद डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम अपने जिले को कोरोना से बचाने में जुट गए हैं। जिले में मिले चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने के बाद जिला अब कोरोना मुक्त है। जिले की सभी सीमाओं को पहले ही सील कर दिया गया है। इसी क्रम में खीरी जिले की मैगलगंज सीतापुर सीमा का निरीक्षण करने डीएम व एसपी बुधवार को मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए, कहा कि लॉक डाउन का पूरी सख्ती से पालन कराएं। अनावश्यक आने-जाने वालों पर कार्यवाही करें। मालवाहक वाहनों को न रोकें, हर आने-जाने वाले से कड़ी पूछताछ करें। अगर कोई व्यक्ति बदसलूकी करें तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें, अधिकारियों को सूचना दें। अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से संपर्क साध कर अपने अधिकारियों को भी जानकारी दें।
पड़ोसी जनपद से नहीं करना है अप डाउन
जिला प्रशासन द्वारा सभी सरकारी व इमरजेंसी सेवा से जुड़े उन सभी लोगों के लिए पहले से ही आदेश जारी कर दिया गया है कि सभी अपने कार्यक्षेत्र वाले जिले में ही रहकर कार्य करना सुनिश्चित करें। पड़ोसी जनपदों से भी रोज अप डाउन करना प्रतिबंधित कर दिया गया है। अगर ऐसा करते पकड़े गए तो कार्यवाही हो सकती है। यह नियम इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों पर भी लागू हो रहा है। प्रशासन द्वारा यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि प्रभावित जिले से कोरोना दोबारा जिले में दाखिल न हो सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें