सीमा सील तो नाव से बॉर्डर पार कर रहे लोग, नियमों को दरकिनार कर खोलींं दुकानें

नियमों को दरकिनार कर खोलींं दुकानें, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे लोग


कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी। लॉक डाउन के दौरान जिला अधिकारी द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश सोमवार को तार तार हो गये। सुबह से ही ईसानगर क्षेत्र में जारी गाइड लाइन को दर किनार करते हुए सभी प्रकार की दुकानें खुल गयी। जहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहीं शराब की दुकान पर शराबियों का तांता लग गया। लोगों में पुनः शराब की किल्लत होने का अंदेशा होने के चलते मनपसंद ब्रांड की शराब जितनी मिली वह पूरी की पूरी लेने में व्यस्त हो गया। इस दौरान सबसे चर्चित रहे गोबिन्द शुगर मिल में तैनात शराब उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान जो शराब की दुकानों की जांच करने पहुँचें तो सेल्समैन से फ्री की शराब लेने की जुगत भिड़ाने लगे। हांलाकि मजबूरन बसढ़िया की देशी दुकान के सेल्समेन ने 4 पौआ व खमरिया की बीयर की दुकान पर दो बीयर लेकर वह अपने गंतब्य को रवाना हो गये।

नहीं जांचे गये शराब की दुकानों के स्टॉक व लगे तालों की सील


शराब की दुकानों पर सुबह होते ही चहल पहल शुरू हो गयी। इस बीच किसी भी जिम्मेदार ने दुकानों में लगे सील तालों को चेक नहीं किया। जिनको सेल्समेनों ने स्वयं तोड़ कर स्टॉक जांचे बगैर बिक्री शुरु कर दी। इस दौरान कुछ देर बाद जांच को पहुँचें आबकारी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान से जब इस बाबत पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि जिले से फ़ोन पर सम्पर्क कर सील तालों को स्वयं सेल्समेनों ने तोड़ दिया है। वहीं जब स्टॉक चेक करने के बारे में पूंछा गया तो वह पल्ला झाड़ गये।

वनरक्षक की कार में ट्रक ने मारी टक्कर

खमरिया खीरी। उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा में तैनात वन रक्षक ऋषभ प्रताप सिंह बीती रात भोजनाउपरांत रेंज से रात करीब 10 बजे सिसैया में बने वन कार्यालय पर अपनी कार से जा रहे थे। तभी टेंगनहा पुल के पास पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने इनकी कर में जोरदार टक्कर मारकर रफ़ूचक्कर हो गया। जिससे इनकी कार के परखच्चे उड़ गये। सीट बेल्ट लगी होने के बावजूद दरोगा ऋषभ प्रताप के सीने में स्टेयरिंग घुस गयी व एक पैर फैक्चर हो गया। जानकारी होने पर रेंज से पहुँचें साथी दरोगा लतीफ वाचरों को लेकर घटनास्थल पर पहुँचकर आनन फानन में घायल अपने साथी को अस्पताल पहुँचाया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


सीमा सील तो नाव से बॉर्डर पार कर रहे लोग

खमरिया खीरी। बहराइच में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजो को देखते हुए खीरी व बहराइच जनपदों के बॉर्डर पर स्थित जालिमनगर पुल पर सील की गई सीमा पर तैनात भारी संख्या में पुलिस बल को देखने के बाद भी कुछ लोगों ने पुल से कुछ दूरी पर नदी में नाव डालकर बहराइच व खीरी से आने जाने वालों को नाव से बॉर्डर पार करवाने का तरीका खोज निकाला है। नाव के माध्यम से नदी के रास्ते बॉर्डर पार करवाने की एवज में नाविक 100 रुपये से लगाकर 250 रुपये प्रति सवारी वसूल कर प्रशासन की कड़ी मेहनत पर पानी फेर रहे है। बावजूद जिम्मेदार सब कुछ जानने के बाद भी मौन धारण किये हुए है।

टिप्पणियाँ