नदी से पानी लेने गया युवक नदी में डूबा
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। रोजा इफ्तार के लिए नदी से पानी लेने अपने साथी के साथ गया एक युवक अचानक पैर फिसलने से नदी में डूब गया। सूचना पर रविवार की सुबह पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को तलाशने का काफी प्रयास किया। कई घंटों की मेहनत के बाद युवक का गोताखोरों ने बरामद कर लिया।
थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव साइनपुरवा निवासी सफ्यूउद्दीन (18) पुत्र समीयुद्दीन अपने साथी मुन्ना (10) पुत्र शकील के साथ गांव अचरौरा पोखरा तक किसी काम से गया था, तभी रोजा इफ्तार का समय हो गया, जिस कारण दोनों ही पास निकली घाघरा नदी से पानी लेने के लिए गए, तभी अचानक सफ्यूउद्दीन का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गया। यह देख मुन्ना गांव वालों को बुलाने के लिए गांव की तरफ भाग खड़ा हुआ। जब तक गांव के लोग पहुंचते तब तक सफ्यूउद्दीन लापता हो गया था। लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। रात को जाने के चलते पुलिस ने रविवार की सुबह गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। कई कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद लापता युवक का शव बरामद हो गया है। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें