जिला अस्पताल के मनोचिकित्सक की दूसरी रिपोर्ट ने सबको चौका दिया
पत्नी सहित संपर्क में आए 22 लोग भी नेगेटिव
लखीमपुर-खीरी। जिला अस्पताल में तैनात मनोचिकित्सक डॉक्टर अखिलेश शुक्ला की दूसरी रिपोर्ट जो बुधवार की सुबह आई है वह नेगेटिव है। वहीं उनकी पत्नी की रिपोर्ट में नेगेटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। डॉक्टर अखिलेश शुक्ला लखनऊ केजीएमयू में भर्ती हैं। वहीं उनके संपर्क में आए एसीएमओ सहित करीब 21 सैंपल की रिपोर्ट भी बुधवार को नेगेटिव आई है।
एसीएमओ डॉ रविंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकले डॉक्टर अखिलेश शुक्ला जो कि जिला अस्पताल में मनोचिकित्सक हैं की दूसरी कोरोना रिपोर्ट बुधवार को नेगेटिव आई है। 11 मई को डॉक्टर अखिलेश शुक्ला की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें केजीएमयू लखनऊ में भर्ती करा दिया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था।
वहीं सीतापुर जिला प्रशासन द्वारा उनकी पत्नी की जांच कराई गई थी वह भी नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि सावधानी और सतर्कता के चलते उन्होंने अपनी व डॉक्टर अखिलेश शुक्ला के संपर्क में आए करीब 21 लोगों की कोरोना जांच करवाई थी, जो बुधवार को सभी की नेगेटिव आई है। साथ में ही अभी सभी को क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश जारी हैं। सावधानी बरतने के सभी को निर्देश दिए गए हैं। कुल 34 लोगों के सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 22 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है बाकी अभी शेष है। जिनकी रिपोर्ट जल्दी ही आने की संभावना है। अगर जरूरत पड़ेगी तो संपर्क में आए या किसी तरह से भी उनके संपर्क में आने वाले और लोगों की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें