नियमों की अनदेखी करने पर आठ प्रतिष्ठानों को प्रशासन का नोटिस

नियमों की अनदेखी करने पर आठ प्रतिष्ठानों को प्रशासन का नोटिस



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। 07 मई। जनपद स्तर पर प्रशासन द्वारा गठित समिति द्वारा शहर की मुख्य बाजार का निरीक्षण गुरुवार को किया गया। जिसमें खपरैल बाजार, किराना बाजार, एवं बर्तन बाजार के 8 प्रतिष्ठानों को टीम ने नोटिस दिया और 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है, जवाब न देने व सही जवाब न होने की दशा में प्रशासन द्वारा इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई हो सकती है। इन सभी पर प्रशासन के नियमों की अनदेखी का आरोप है।

टीम लीडर अपर उपजिलाधिकारी डाॅ. अमरेश कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा जारी आदेश की शर्तो का अनुपालन न कर मनमाने ठंग से प्रतिष्ठान का संचालन किया जाना शर्तो का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होनें सभी आठों प्रतिष्ठानों के स्वामियों से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब करते हुए 24 घंटे के अन्दर जवाब मांगा है। जवाब न देने वह सही स्पष्टीकरण ना होने की दशा में सभी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
टीम के स्थलीय निरीक्षण के समय राकेश किराना स्टोर, मिर्चा मण्डी, रामचन्द्र रमेश चन्द्र किराना स्टोर, मिर्चा मण्डी, संजीव जनरल स्टोर, मिर्चा मण्डी, राकेश अरोरा किराना विक्रेता, जवाहर बाजार, मूलचन्द कल्याणदास वस्त्र विक्रेता बर्तन बाजार, गोपीकृष्ण सतीश कुमार वस्त्र विक्रेता खपरैल बाजार, मेजेपी ट्रेडर्स जवाहर बाजार, संजीव कुमार पुत्र श्यामनाथ गुप्ता जवाहर बाजार द्वारा प्रशासन द्वारा जारी आदेश के शर्तो का अनुपालन न कर मनमाने ढंग से प्रतिष्ठान का संचालन किया जाता पाया गया है।
टीम में अपर उप जिलाधिकारी डाॅ. अमरेश कुमार के साथ जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कौशलेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ निरीक्षक, विधिक मांप विज्ञान खीरी राजीव कुमार शामिल थे।

टिप्पणियाँ