अखबार में लिपटी हुई मिली नवजात बच्ची, पहुंची चाइल्ड लाइन

अखबार में लिपटी हुई मिली नवजात बच्ची, पहुंची चाइल्ड लाइन



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। अखबार में  लिपटी एक नवजात बच्ची शनिवार को थाना मितौली क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे एक महिला को मिली। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच नवजात बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद बच्ची को उपचार के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रदीप शुक्ला ने शनिवार की दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि मितौली थाना क्षेत्र के गांव रजुआपुर निवासी एक महिला जब गांव से बाहर जा रही थी, उसी दौरान सड़क किनारे एक बच्चे के रोने की आवाज उसने सुनी, जाकर देखा तो एक नवजात शिशु अखबार में लिपटा हुआ पड़ा था। महिला द्वारा तत्काल मितौली थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल रामशंकर वर्मा द्वारा बच्ची को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली ले जाया गया, साथ ही उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद चाइल्डलाइन की टीम मौके पर पहुंची, जिसमें समन्वयक प्रदीप शुक्ला सहित विभा व प्रियंका मौके पर पहुंची। नवजात बच्ची के मिलने की सूचना बाल कल्याण समिति को देते हुए टीम ने नवजात बच्ची को संरक्षण में लेकर उसे उपचार के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इस नवजात बच्ची का उपचार चल रहा है।

टिप्पणियाँ