महाराष्ट्र से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए जिले से सीतापुर जाएंगी टीमें
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। 06 मई 2020। ट्रेन के माध्यम से महाराष्ट्र से लाए जा रहे हैं प्रवासी मजदूरों को जिले में सही देखभाल के साथ क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था कर ली गई है। इसे लेकर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबंधित अधिकारियों से बात की है। जिले से इन प्रवासी मजदूरों को लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की मिलीजुली टीमें गुरुवार को सीतापुर पहुंचेंगी।
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों के साथ वीसी कर महाराष्ट्र से ट्रेन से आ रहे जिले के 1484 प्रवासी मजदूरों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि जिले के प्रवासी कामगार महाराष्ट्र से ट्रेन के माध्यम से गुरूवार को जनपद सीतापुर के रेलवे स्टेशन पहुंचेगे। जहां से उन्हें रोडवेज बसों के माध्यम से उनकी तहसीलों पर बनाएं गये स्क्रीनिंग होम्स तक लाया जाएगा।
इसके लिए जिले की प्रत्येक तहसील से 03-03 सदस्यीय टीमें जायेगी और पूरी टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार ज्ञानप्रताप सिंह करेगे। गठित सभी टीमें गुरूवार की अलसुबह सीतापुर पहुंचकर प्रवासी कामगारों का रिसीव कर अपने पर्यवेक्षण में जनपद की विभिन्न तहसीलों तक ले जायेगे। जहां तहसीलों के स्क्रीनिंग होम्स में लगाई गई चिकित्सा टीमों द्वारा उनका गहनता के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर खाद्यान्न किट देकर उन्हें होम क्वारेटाइन में भेजा जायेगा। भेजे जाने वाले सभी प्रवासी कामगारों की गठित शहरी व ग्रामीण निगरानी समितियों द्वारा सतत निगरानी की जायेगी और लक्षण परिलक्षित होने पर उन्हें उपचारित किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें