यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 132 परीक्षा केंद्र
परीक्षा को नकल विहीन बनाने की तैयारी शुरू
लखीमपुर खीरी। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तैयारी कर दी है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के 132 बोर्ड परीक्षा केंद्र को परीक्षा कराने के निर्देश भेज दिए हैं इनमें से अधिकतर बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी पूरी हो गई है बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। जिन इंटर कॉलेजों को बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र बनाया जाना है वहां के प्रधानाचार्यों को सूचनाएं भी भेजी जा रहीं हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल तक होने की संभावना है।इसके लिए शासन से निर्देशों के बाद बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां भी जिले में भी हो गई हैं। जिले में 132 इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराने के पूरे निर्देश दे दिए गए हैं, क्योंकि वेबकास्टिंग जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डिंग के अलावा कॉलेज की बाउंड्री,एक स्ट्रांग रूम, लोहे की अलमारी, पानी पीने तथा शौचालय की व्यवस्था, बिजली जैसे मानकों की सूची परीक्षा केंद्रों को भेज दी गई है।जिससे वे बोर्ड परीक्षाओं से पहले सारी व्यवस्था पूरी कर ले। इसके बाद शासन के निर्देश पर प्रशासन की बैठक में लगभग 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट बनाकर नकल विहीन परीक्षा कराई जाएंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें