अपर निदेशक लखनऊ मंडल लखनऊ ने खीरी पहुंचकर की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा

खीरी पहुंचे अपर निर्देशक लखनऊ मंडल लखनऊ ने आशा संगिनी प्रशिक्षण की करी समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश





देव श्रीवास्तव डीएनएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। अपर निर्देशक लखनऊ मंडल लखनऊ डॉ. जीएस बाजपेई अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को लखीमपुर सीएमओ ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम सभागार में मोबाइल ऐप आधारित आशा संगिनी सहयोगात्मक पर्यवेक्षक कार्यक्रम के प्रशिक्षण में पहुंच कर कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर, एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ. बीसी पंत, सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ. मदन लाल, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. वीके वर्मा, सीएमएस महिला चिकित्सालय ज्योति मेहरोत्रा सहित रीजनल कम्युनिटी मैनेजर अनूप कुमार व डीपीएम अनिल यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण के संबंध में उन्होंने कुम्भी, मोहम्मदी और ईसानगर से आई आशा संगिनियों से सवाल जवाब किए। उन्होंने बताया कि आशा संगिनियों का प्रशिक्षण बेहद बारीकी के साथ कराया जाए। जिससे यह इस कार्यक्रम और ऐप को भलीभांति समझ सके और क्षेत्र में अपना कार्य बेहतर ढंग से कर सकें। वहीं उन्होंने निर्देशित किया कि टेबलेट के विषय में प्रशिक्षण के दौरान विस्तृत चर्चा की जाए। आशा भुगतान अविलंब कराया जाए। एएनसी, एचआरपी मीटिंग कराई जाए। संगिनी भ्रमण किस तरह करती हैं इसके बारे में इन्हें जानकारी दी जाए। प्रशिक्षण तभी पूरा माना जाएगा जब यह सभी ऐप की सभी बारीकियों को समझ जाएं। इस दौरान उन्होंने मीटिंग हाल में माइक लगाने व टेबलेट में पड़े हुए सिम के ना चलने पर नाराजगी जताते हुए डैम को तत्काल इसे चालू करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना भुगतान सहित आरकेएस भुगतान, आशा भुगतान, संविदा कर्मचारी भुगतान, आरकेएस कार्यदाई संस्था एजेंडा, भौतिक कार्य भुगतान, आरकेएस की नियमित बैठक करने के निर्देश दिए हैं।

टिप्पणियाँ