भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अजय मिश्र टेनी ने डाला वोट

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अजय मिश्र टेनी ने डाला वोट




लखीमपुर खीरी। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। तिकोनिया हिंसा के बाद से उनका भी बूथों भी संवेदनशील माना जा रहा था।


तिकोनिया हिंसा मामले के बाद से संवेदनशील माने जा रहे क्षेत्र और अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनबीरपुर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इसी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान यहां पर स्थानीय मीडिया सहित राष्ट्रीय मीडिया भी मौजूद थी। जिसने अजय मिश्र टेनी से बात करने की कोशिश की परंतु वह मीडिया से बात किए बगैर ही वहां से निकल गए। हम आपको बता दें कि तिकुनिया हिंसा में अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं जिससे लेकर क्षेत्र में खासी नाराजगी है और इसी नाराजगी को देखते हुए अजय मिश्र टेनी की सुरक्षा सहित उनके बूथ की सुरक्षा को भी चाक-चौबंद किया गया था।

टिप्पणियाँ