भाजपा का मौसम खराब है इसीलिए उनके हेलीकॉप्टर नहीं उतर पा रहे हैं- अखिलेश यादव

भाजपा का मौसम खराब है इसीलिए उनके हेलीकॉप्टर नहीं उतर पा रहे हैं- अखिलेश यादव


चौथे चरण में ही साफ हो जाएगा कि उत्तर प्रदेश में बनेगी सपा सरकार- अखिलेश यादव




शोएब खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चुनावी कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को अपने उड़न खटोले से करीब 2:15 पर लखीमपुर के पुलिस लाइन पहुंचे। जहां से वह जीआईसी मैदान पहुंचे जहां करीब 40 मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा, कहा कि इस सरकार में किसान, नौजवान, मजदूर सुरक्षित नहीं है। एक मंत्री का बेटा किसानों को कार से कुचल देता है और उसे बचाने में सरकार लग जाती है। जिसे जेल में होना चाहिए था वह बाहर है और जिन्हें बाहर होना चाहिए था वह जेल में है।

Vedio 



जीआईसी मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीआईसी मैदान में आयोजित जनसभा को 40 मिनट तक संबोधित किया। हजारों की संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का मौसम खराब है इसीलिए उनके हेलीकॉप्टर नहीं उतर पा रहे हैं जो लोग कभी डोर टू डोर वोट मांगते थे आज वे दूर-दूर से वोट मांग रहे हैं। माहौल बदल रहा है और चौथे चरण तक यह क्लियर हो जाएगा की अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने जा रही है। लखीमपुर खीरी की आठों सीटों के लिए उन्होंने जनता से सपा के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की, कहा सरकार बनने पर प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी, वहीं सिंचाई के लिए किसानों को पूरी तरह से फ्री बिजली दी जाएगी, गन्ना भुगतान के लिए किसानों को धरना नहीं देना होगा, सरकार समय पर गन्ना भुगतान कराएगी, जिस तरह से भाजपा सरकार में जानवर खेती बर्बाद कर रहे हैं इन जानवरों की उचित व्यवस्था कराई जाएगी। बाबा अपने प्रिय जानवर सांड को भी नहीं रोक पा रहे हैं आए दिन सड़कों पर इनके बीच होने वाली लड़ाई से तमाम जाने जा रही है उसके बावजूद भी सरकार इनके लिए व्यवस्था नहीं कर रही है। यूपी में 11 लाख पद खाली पड़े हैं जिन्हें सरकार बनते ही भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, युवाओं के रोजगार की उचित व्यवस्था की जाएगी, पुलिस को मजबूत किया जाएगा, महंगाई को घटाने की सार्थक नीतियां बनाई जाएंगी, वहीं उन्होंने लखीमपुर में हुई तिकुनिया हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि देश में शायद ही ऐसा कोई दूसरा कांड हुआ हो जहां पर एक मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी से किसानों को कुचल दिया है। अन्नदाता के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था यह जलियांवाला बाग कांड को याद दिलाने वाली घटना है। भले ही मंत्री का बेटा जमानत पर बाहर आ गया हो परंतु सरकार बनने के बाद इसकी पैरवी की जाएगी, जो किसान जेल में है उन्हें बाहर होना चाहिए था और जो दोषी है उसे जेल में होना चाहिए था। लखीमपुर की जनता इसे माफ नहीं करेगी, सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं आने वाले चुनाव में केंद्र से भी भाजपा को साफ कर देगी।

टिप्पणियाँ