2017 से पहले यूपी में दंगा होता था, बहू बेटियां सुरक्षित नहीं थी, बाजार में बम फटते थे- योगी आदित्यनाथ




देव श्रीवास्तव डीएनएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। निघासन और गोला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के दौरान भारी जन सैलाब देखने को मिला। यहां उन्होंने अपने संबोधन में सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हर सरकार का पहला काम उसकी मानसिकता को बता देता है आपको याद होगा जब सपा की सरकार बनी थी तो पहला निर्णय आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने का किया गया था, वहीं जब 2017 में भाजपा की सरकार बनी तो पहला निर्णय किसानों का कर्जा माफ करने का लिया गया।


Video




अपने चुनावी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने खीरी में 5 जनसभाओं को संबोधित करने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे। जहां उन्होंने पहले निघासन और फिर गोला गोला में चुनावी जनसभा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील की, वहीं वे समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले का यूपी और 2017 के बाद का यूपी कैसा है यह सभी देख रहे हैं। जहां हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था, बेटियां सुरक्षित नहीं थी, कर्फ्यू लगता था, बाजार में बम फटते थे, व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। वहीं अब 2017 के बाद से प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है अब छोटी काशी गोला में कर्फ्यू नहीं बाबा की कावड़ यात्रा निकलती है। हर-हर बाबा, हर-हर बम-बम के नारे लगते हैं। उत्तर प्रदेश शिव की भक्ति में हो जाता है। अराजकता गुंडागर्दी नहीं है शांति और समृद्धि है। विकास की बहार है नौजवान, किसान खुशहाल हैं, महिला सुरक्षा के लिए काम हो रहे हैं। मोदी की प्रेरणा से बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की है। जब अखिलेश मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने पहला निर्णय आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने का किया यह वही आतंकवादी थे जिन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर हमला किया था, काशी में संकट मोचन मंदिर पर हमला किया था, जिन्होंने लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी की कचहरियों में हमला किया था। समाजवादी सरकार ने इनके मुकदमों को वापस लेने का कुंचित प्रयास किया। जब हमारी सरकार आई तो हमने पहला निर्णय लिया जिससे 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्जा माफ हुआ। लखीमपुर खीरी के 145000 किसानों का कर्जा माफ हुआ। आज खीरी के 5 लाख किसान पीएम किसान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। किसान को सम्मान मिल रहा है। 2017 से पहले करोड़ों का गन्ना भुगतान बकाया था किसान परेशान रहता था। हमारी सरकार बनने के बाद खीरी के किसानों को 1 लाख 7 हजार करोड़ों का भुगतान कराया गया है।



2017 से पहले बिजली की जाति धर्म और मजहब होता था- योगी आदित्यनाथ



उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 2017 से पहले क्या बिजली मिलती थी पहले बिजली की जात हुआ करती थी, धर्म और मजहब हुआ करता था, परंतु आज सबका साथ सबका विकास के फार्मूले पर बिजली भी मिल रही है


अरविंद गिरी और रोमी साहनी सहित डबल इंजन की सरकार ने कोरोना काल में आपकी सेवा की है, क्या सपा या बसपा का कोई नेता कहीं दिखा। वहीं डबल इंजन की सरकार ने फ्री टेस्ट, फ्री उपचार, फ्री में वैक्सीन और सबको वैक्सीन लगाई है। वैक्सीन कोरोना से लडाई में देश की लड़ाई का प्रतीक है। तीसरी वेब कब आए कब गई पता नहीं चला जो कहते थे बीजेपी वैक्सीन है मोदी वैक्सीन है उनको वोट की चोट देकर करारा जवाब दीजिए और अगर डबल इंजन की सरकार है तो महीने में दो बार राशन मिल रहा है। खीरी में मेडिकल कॉलेज बन रहा है सभी विधायकों के प्रयास से यह संभव हुआ है जब मेडिकल कॉलेज काम करेगा तो खीरी के लोगों को लखनऊ और दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा खीरी में ही उपचार की सुविधा होगी। 2023 में खीरी के नौजवानों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। आज जो पैसा विकास में लगा है यह पैसा पहले भी सरकार के पास था परंतु वह इत्र वाले मित्र पर खर्च हो रहा था हमने जिस बुलडोजर से सड़क बनाई वही बुलडोजर हमने जनता के पैसे को लूटने वालों पर चलाया। आज राम मंदिर निर्माण हो रहा है हमने जो कहा था वह करके दिखाया। आप भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों को भारी मतों से जीताकर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार स्थापित करेंगे और विपक्षियों को जवाब देंगे।

टिप्पणियाँ