वीसी के जरिए मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर दिए गए निर्देश
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। 7 मार्च से 14 मार्च तक चलने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान के माइक्रो प्लान को लेकर एक मीटिंग का आयोजन डब्ल्यूएचओ कार्यालय में किया गया। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने की।
जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/ एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि समस्त ब्लॉकों के एमवाईसी के साथ वहां के ब्लॉक प्रबंधक यूनिट के बीपीएम, बीसीपीएम व डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ मिशन इंद्रधनुष अभियान के प्रस्तावित माइक्रो प्लान पर विस्तृत चर्चा की गई है। यह अभियान 7 मार्च से 14 मार्च तक चलाया जाना है। सभी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर माइक्रो प्लान बनाए जाने हैं इसी के साथ रिपोर्टिंग संबंधी प्रपत्रों का विस्तृत रूप से अभिमुखीकरण विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. विकास सिंह द्वारा किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि ग्राम स्तर पर आशाओं द्वारा किया जाने वाला हेड काउंटर सर्वे गुणवत्ता परक रहे, इसके लिए जरूरी है कि उसमें बनने वाली वेट लिस्ट की क्वालिटी बेहतर रहे। इस दौरान डॉ. विकास सिंह द्वारा सभी प्रपत्रों पर विस्तृत रूप से प्रतिभागियों को जानकारी दी गई, साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। वहीं यूनिसेफ से मुकेश द्वारा वैक्सीन ना लगवाने वाले परिवारों को चिन्हित कर उनको प्रेरित करने हेतु सभी को दिशा निर्देश दिए गए, ताकि टीकाकरण के उद्देश्य और लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इसी क्रम में डॉ. उज्जवल द्वारा समय से रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए सभी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों को कहा गया। मंथली रिपोर्ट व आईएमआई की रिपोर्टिंग को भी समय से प्रेषित करने को लेकर चर्चा की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें