Lakhimpur kheri- मतदान दिवस के लिए डीएम ने जारी किए विधानसभावार कंट्रोल रूम के नंबर

मतदान दिवस के लिए डीएम ने जारी किए विधानसभावार कंट्रोल रूम के नंबर




देव श्रीवास्तव डीएनएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए जनपद खीरी में चतुर्थ चरण 23 फरवरी को होने वाले मतदान दिवस के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने किसी असुविधा एवं संशय की स्थिति को दूर करने हेतु विधानसभावार कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर जारी किए।



उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के दिन उनके सीयूजी नंबर 9454417558, वैकल्पिक मोबाइल नंबर 8739028111, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के नंबर 9454416591, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम संजय कुमार सिंह 9454417629 पर किसी भी समस्या एवं असुविधा होने की दशा में अवगत कराएं। 




चुनाव संबंधी समस्या पर इन नंबरों पर करें संपर्क, डीएम ने जारी के विधानसभा वार नंबर


137 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पलिया 8932050137, 138 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निघासन  7347850138, 139 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकरननाथ 8932050139, 140 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीनगर- 8726750140, 141 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र धौरहरा-9506150141, 142 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लखीमपुर 8726750142, 143 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कस्ता 8542940143 व 144 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मोहम्मदी 8576040144 पर चुनाव से जुड़ी हुई समस्या का समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ