स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी 23 फरवरी को अवश्य करें मतदान- सीएमओ

स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी 23 फरवरी को अवश्य करें मतदान- सीएमओ




अलका आशीष डीएनएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है। किसी के साथ उनके द्वारा जनहित में मतदान करने को लेकर निमंत्रण पत्र भी बांटे गए। उनके द्वारा बताया गया कि लोकतंत्र के महापर्व पर आप सभी अपनी राष्ट्रीयता और समाज हित में मतदान जरूर करें। मतदान आपका संविधानिक अधिकार है और इसका सदुपयोग सभी को करना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन सभी स्वास्थ्य कर्मी आवश्यक रूप से मतदान करेंगे। वहीं उन्होंने खीरी की जनता से भी अपील करी कि वह 100 प्रतिशत मतदान करके जिले को अग्रणी स्थान पर पहुंचाने का कार्य करें। उठने के बाद सबसे पहले मतदान उसके बाद करना है कोई काम का स्लोगन देते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व हम सभी को एक साथ मिलजुलकर मनाना है और मतदान करने के लिए घर से निकलकर मतदान स्थल जाना है।

टिप्पणियाँ