सपा अध्यक्ष रक्षक की भूमिका नहीं बल्कि भक्षक की भूमिका निभा रहे हैं- जेपी नड्डा

सपा अध्यक्ष रक्षक की भूमिका नहीं बल्कि भक्षक की भूमिका निभा रहे हैं- जेपी नड्डा


औरंगाबाद में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा



बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कस्ता विधानसभा में की जनसभा 


सौरभ सिंह सोनू को रिनोवेल कर दो: राट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना


देव श्रीवास्तव डीएनएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। सिर्फ प्रत्याशी जीतकर विधानसभा के अंदर पहुंचे यही हमारा लक्ष्य नही है। यह हमारे लक्ष्य का माध्यम है। प्रत्याशी के जीतकर विधानसभा पहुंचने से कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में राष्ट्रीयता से ओतप्रोत विकास की एक नई बहार और नई मजबूत उत्तर प्रदेश के सपनों को पूरा करने का दृढ़ संकल्प है। उक्त उद्बोधन कस्ता विधानसभा के औरंगाबाद स्थित मेला मैदान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहे।



कस्ता विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह सोनू के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि तमाम दल के लोग वोट मांगने के लिए जब आते हैं तो तमाम तरीकों से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करते हैं लेकिन मतदाताओं को यह तय करना चाहिए कि कौन क्या करेगा कौन क्या नहीं करेगा इस पर विचार नहीं करना चाहिए बल्कि किसने पीछे क्या किया है उसी को आधार बनाओ उसके बाद तय करो कि वोट कहां करना है। साथ समाजवादी पार्टी को परिवारवाद की पार्टी बताते हुए उन पर माफियाओं को संरक्षण देने, दंगे फसाद कराने, मुस्लिम आतंकियों को शरण देने के अलावा तमाम तंज भी कसे। यही नहीं सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी, अतीक अंसारी, मोहम्मद आजम खान जैसे तमाम लोगों को  सपा के संरक्षण के चलते इनका बोलबाला था लेकिन आज उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म है। जिसके चलते यह सारे के सारे जेल में बंद है। लेकिन इसके बावजूद भी पार्टियां इन माफियाओं को टिकट देकर जेल से चुनाव लड़ाने का कार्य कर रही हैं। यही नहीं मुस्लिम मतदाताओं को भी रिझाने की अपने तौर-तरीके बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तमाम मुस्लिम देशों में तीन तलाक की प्रथा नहीं है लेकिन भारत में आज भी तीन तलाक की प्रथा थी लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री ने इस प्रथा से भी भारत को आजादी दिला कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान की जिंदगी देने का काम किया है। साथ ही अपनी पार्टी के द्वारा तमाम योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि 20 करोड़ जनधन खाता धारकों को 500 प्रति 3 माह तक सरकार के द्वारा दिया गया। करोना काल के दौरान भी 80 करोड़ से ज्यादा जनता को गेहूं, चावल और दाल देने का कार्य किया गया। आवास योजना की बात करें तो एक करोड़ 76 लाख आवास योजना के तहत जनपद लखीमपुर खीरी में एक लाख परिवारों को आवास देकर छत देने का कार्य किया गया। 



महिला सशक्तिकरण को लेकर भी अपने तारीफों के पुल बाधे। आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को लाभान्वित किया गया। कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए हर विधानसभा स्तर पर एक-एक ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना लगभग कर दी गई है। यही नहीं सपा प्रमुख पर दो प्रमुख आरोप लगाते हुए कहा कि 22 मई 2007 को गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट 31 दिसंबर 2007 को रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले के आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया। यही नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष रक्षक की भूमिका नहीं बल्कि भक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। सभा के दौरान मुख्य रूप से धौरहरा लोकसभा की सांसद रेखा अरुण वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, जिला मंत्री बृजेश सिंह, पूर्व सांसद छत्तीसगढ़ अजय सिंह, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर, प्रदेश मंत्री शंकरलाल, भाजपा नेता सुचिता कुमारी, मंडल अध्यक्ष पप्पू तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ