समाचार लिखे जाने तक खीरी जिले में हुआ 68.80' मतदान

समाचार लिखे जाने तक खीरी जिले में हुआ 68.80' मतदान




मतदान में श्रीनगर अव्वल और गोला दिखा फिसड्डी
कई लोगों तक नही पहुंची पर्ची, तो कई के गायब मिले नाम


लखीमपुर-खीरी। nजिले में छुटपुट कमियों व घटनाओं के बीच चौथे चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। समाचार लिखे जाने तक आठों विधानसभाओं में लगभग 68.80' मतदान हुआ। कई जगहों पर मतदान चल रहा था। वोटिंग के मामले में सबसे ज्यादा मतदान श्रीनगर में व सबसे कम गोला में मतदान हुआ। सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नजर आई।





निघासन संवाददाता के अनुसार, बुधवार सुबह सात बजे से विधानसभा चुनाव के लिए शुरू हुए मतदान में कुछ जगह एकाध अड़चनों के अलावा बाकी चुनाव शांतिपूर्ण रहा। कई जगह वोटर स्लिप न मिलने और मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायतें मिलीं। अस्सी साल व इससे ऊपर के तमाम वोटरों को पोस्टल बैलट मिलने से उनको किसी तरह मतदान केंद्र जाना पड़ा। एकाध जगह सुरक्षा के लिए तैनात बीएसएफ जवानों ने चुनाव कवरेज करने वाले पत्रकारों तक को रोका। युवाओं, पुरुषों, महिलाओं और बुजुर्गों से लेकर दिव्यांगों तक ने मताधिकार का प्रयोग किया। निघासन कस्बे के जिला पंचायत इंटर कालेज के बूथ संख्या 85, त्रिकौलिया के बूथ नंबर-115, निघासन के बूथ नंबर 84, सिंगाही के एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम में कुछ दिक्कत हुई जिसे ठीक कराया गया। लुधौरी के बूथ नंबर 69 के बाहर तैनात एक कर्मचारी पर दिव्यांग वोटरों को ईवीएम पर एक खास नंबर का बटन दबाने को कह रहा था। इसकी शिकायत पाकर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट हरवंश कुमार ने उसको फटकार लगाते हुए चेतावनी दी। ज्यादातर जगहों पर वोटरों को पर्चियां न बांटने की शिकायतें मिलीं जिसके चलते तमाम लोग वोट नहीं डाल सके। कुछ वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से कट गए थे। चुनाव आयोग ने इस बार से अस्सी वर्ष व इससे ऊपर आयु वाले चलने-फिरने में असमर्थ वोटरों के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की थी लेकिन ज्यादातर जगहों पर बुजुर्गों को पोस्टल बैलट न मिलने से उनको बूथ तक जाकर वोट डालना पड़ा। बरोठा के मतदान केंद्र पर सत्यप्रकाश गश खा कर गिर गए वहां पर लगे सुरक्षा कर्मियों व ग्राम प्रधानपति चंद्रहास ने उठा कर पानी पिलाकर तबियत सही होने पर मतदान किया। निघासन के जिला पंचायत इंटर कालेज में तैनात बीएसएफ के एक जवान ने पत्रकारों तक को वोटरों की लाइनों और वोटरों के फोटो लेने से रोका। इससे उनके बीच कहासुनी हुई।  सुरक्षाकर्मियों के लिए कोतवाल चंद्रभान सिंह ने भोजन की थाली भेजी। पोलिंग बूथों पर बनाई गई कोविड हेल्प डेस्क महज औपचारिकता करती मिलीं। इस बीच एडीएम संजय सिंह, एसपी संजीव सुमन, एएसपी अरुण कुमार ने कोतवाल चंद्रभान यादव के साथ निघासन, रकेहटी और खरवहिया नंबर दो पोलिंग सेंटरों को निरीक्षण किया।

कोतवाली क्षेत्र के बिनौरा गांव में मतदान के दौरान किसी ने गन्ने के खेत में आग लगा दी। इससे ग्राम प्रधान माजिद खां का खेत में लपटें उठने लगीं। आग की लपटें देख लोग खेतों की तरफ  भागे। आग में माजिद खां का चार एकड़, राजेश का तीन एकड़ और छोटन्ने तथा याकूब का चार-चार बीघा गन्ना जलकर नष्ट हो गया।

गोला गोकर्णनाथ संवाददाता के अनुसार, 139 गोला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा किसी को पर्ची नहीं मिली। किसी का वोटर लिस्ट से नाम गायब था। पति एवं पत्नी व परिवारी जनों के मत अलग-अलग मतदान केंद्रों पर पड़े जिससे भी मतदाताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ा। शहर के वार्ड नंबर 5 मोहल्ला मुन्नू गंज निवासी रामदेवी हैं जिन्होंने व्हीलचेयर पर जाकर अपने मत का प्रयोग बूथ संख्या 230 पर किया। प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए। चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही उप जिला अधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने मतदान केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया।

बेहजम संवाददाता के अनुसार, कस्ता विधानसभा में बुधवार को सुबह 7 बजे मतदान पुलिस व अर्धसैनिक बल की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। मतदान में महिलाओं और पुरुषों ने युवा मतदाताओं ने लाईनों में लगकर शांतिपूर्ण मतदान किया। ब्लाक बेहजम क्षेत्र के बेहजम, पैला अछनियां, भूलनपुर, नीमगांव अल्लीपुर, मिर्जापुर, बहादुरपुर, बाछेपारा, गौरिया मुकरेहटा भरेहटा व अंदापुर सहित कई गांव में बने मतदान स्थलों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बेहजम क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की लापरवाही से पर्ची और सूची में नाम होने की वजह से नौजवानों में वोट न डाल पाने से निराशा दिखी। बेहजम क्षेत्र चुनाव के सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित इंस्पेक्टर राजकरन शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मतदान केंद्रों पर जाकर लोगों को शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए प्रेरित किया। भूलनपुर पुर मतदान केंद्र पर 95 साल के बुजुर्ग छोटे लाल अपने बेटों के साथ वोट डालने आये। ऐसे में चुनाव आयोग की 80 साल के बुजुर्गो के घर वोट डालने की व्यवस्था फेल नजर आई। मतदान के दौरान भूलनपुर के मतदान केंद्र पर महिला पुलिसकर्मी अपने पांच साल के बेटे को गोदी में लेकर डियूटी करती नजर आई।

मैलानी संवाददाता के अनुसार, मैलानी नगर के समस्त बूथों पर चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। नगर के श्रीलाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज में बूथ संख्या पांच में सुबह के कुछ समय ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के चलते मतदान बाधित हुआ जिसे जल्द ही सही करवा लिया गया। समस्त बूथों पर कोविड गाइड लाइनों का पालन किया गया। मतदाताओं को थर्मल स्कैनिंग मास्क, सेनेटाइजर, बुजुर्गों व दिव्यांगों के व्हीलचेयर की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की गयी। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक शांतिपूर्वक चलता रहा जहां युवा वर्ग मतदान करने में उत्साहित दिखाई दिया।

ओयल संवाददाता के अनुसार, नगर क्षेत्र में मतदान  लगभग 70' हुआ। सुबह से ही पोलिंग स्टेशन पर बहुत ही धीमी अवस्था में मतदान चालू हुआ। उसके बाद दोपहर होते ही मतदान ने अपना जोर पकड़ लिया। युवराज दत्त इंटर कॉलेज ओएल, नगर पंचायत ओएल ढकवा के दो केंद्रों पर मतदाताओं ने जमकर वोट डालें। खागी ओयल, उमरिया, मढिय़ा, पन्योरा, सरैया व सुसी में भारी संख्या में मतदान हुआ। नए वोटरों का उत्साह देखने लायक था। कोई भी घटना कस्बा ओएल क्षेत्र में देखने को नहीं मिली।



श्रीनगर    : 72'

निघासन    : 69.39'

लखीमपुर : 68.20'

धौरहरा    : 67.31'

पलिया    : 67.23'

मोहम्मदी    : 67'

कस्ता    : 66.20'

गोला    : 65.02'

टिप्पणियाँ