राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली बेहजम
देव श्रीवास्तव डीएनए न्यूज़ नेटवर्क
बेहजम खीरी। लोकतंत्र में मतदान की बड़ी अहम भूमिका होती है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए जिससे एक मजबूत लोकतंत्र स्थापित हो सके, इसी कड़ी में आज मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेहजम खीरी के बच्चों के द्वारा विशाल रैली का निकाली गई । रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया।
रैली का नेतृत्व खेल-जगत से जिला ब्रांड एम्बेसडर राजेंद्र कुमार एवं भोजपुरी सिंगर राजपाल निषाद द्वारा किया गया । इस रैली के प्रमुख लोकप्रिय कथन रहे "सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो", " अपना फर्ज निभाएंगे मतदान करने जाएंगे" इस रैली द्वारा क्षेत्र मे जन जागरूकता अभियान चलाया व लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया। मतदान की अहम भूमिका बताइए इस में विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों सहित प्रधानाचार्य आलोक कुमार सैनी, व्यवस्थापक उमेश कुमार गुप्ता, उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार मिश्रा, अभिषेक गुप्ता ,मुनेंद्र सिंह, सुरेश वर्मा, कबीर ,राधा मिश्रा ,भावना शुक्ला, शुभम सैनी, ऋतु सिंह, बृजेश ,सहित अनेक अध्यापक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें